तरावड़ी में लगातार तीन ट्राले पलटे, धान की बोरियां सड़क पर बिखरीं

Tarawadi News
Tarawadi News: तरावड़ी के गांव पखाना के पास सड़क किनारे पलटा ट्राला।

दोपहिया चालक की जान बाल-बाल बची; राइस मिलर्स व गांववासियों ने सड़कें चौड़ी करने की उठाई मांग

तरावड़ी (सच कहूँ/रोहित लामसर)। Tarawadi News: तरावड़ी में यातायात सुरक्षा को लेकर गंभीर स्थिति तब सामने आई जब अलग-अलग तीन स्थानों पर जीरी व धान से लदे भारी ट्राले पलट गए। लगातार हुए इन हादसों ने न केवल सड़क सुरक्षा पर सवाल खड़े किए बल्कि लोगों की जान भी जोखिम में पड़ गई। राइस मिल संचालकों व आसपास के गांववासियों ने प्रशासन से सड़कों के चौड़ीकरण की पुरजोर मांग की है।

पहला हादसा सौंकड़ा रोड पर पखाणा ठेके के पास हुआ। सुबह के समय सौकड़ा रोड पर गोहाना से जीरी की बोरियां लेकर तरावड़ी पहुंचे ट्राले का संतुलन बिगड़ गया और भारी ट्राला एक तरफ पलट गया। सैकड़ों बोरी जीरी सड़क किनारे खेतों में फैल गई। दुर्घटना को लेकर आसपास में अफराझ्रतफरी का माहौल बन गया। दूसरी घटना पड़वाला नहर के पास हुई। जहां धान से लदा ट्राला पलटा। पड़वाला नहर के समीप धान की बोरियों से लदा दूसरा ट्राला अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्राले के अचानक पलटने से वहां से गुजर रहे एक दोपहिया वाहन चालक की जान बाल-बाल बची, जिससे लोगों में दहशत का माहौल रहा। तीसरा हादसा लल्याणी रोड पर चौपड़ी गांव के पास हुआ।

जहां एक और भारी ट्राला पलटने से सड़क पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। राहगीरों और वाहन चालकों को लंबे समय तक परेशानी का सामना करना पड़ा। राइस मिलर्स का कहना है कि तरावड़ी से जुड़े कई ग्रामीण इलाकों को जोड़ने वाली सड़के बेहद संकरी हैं और भारी वाहनों को मोड़ने व पार करने में मुश्किलें आती हैं। लगातार दुर्घटनाओं ने स्पष्ट कर दिया है कि इन सड़कों का चौड़ीकरण अब समय की मांग है।

गांववासियों की मांग: जल्द करवाया जाए चौड़ीकरण | Tarawadi News

स्थानीय लोगों व गांववासियों ने प्रशासन को चेताया कि यदि सड़कें चौड़ी नहीं हुईं, तो इस तरह की दुर्घटनाएं आगे भी बढ़ सकती हैं। उन्होंने कहा कि तीन-तीन जगह ट्राले पलटना किसी बड़ी दुर्घटना का संकेत है, जिसे समय रहते रोकना जरूरी है।

यह भी पढ़ें:– कैराना पुलिस ने पकड़ी 4.10 करोड़ रुपये की स्मैक, दो तस्कर गिरफ्तार