कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: एक व्यक्ति ने सगे भाइयों समेत कुछ लोगो पर जमीनी विवाद में धारदार हथियारों से हमला करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को शिकायती-पत्र दिया है। कस्बे के झाड़खेड़ी रोड पर स्थित द न्यू हाइट्स एकेडमी निवासी शहजाद ने कोतवाली पुलिस को शिकायती-पत्र दिया है। बताया कि उसके भाई इमरान सिद्दीकी व सईद सिद्दीकी ने वर्ष-2011 में तीन सगे भाइयों व एक विधवा औरत से करीब 0.4028 हेक्टेयर भूमि क्रय की थी। उक्त भूमि के उत्तर में उसके भाई द न्यू हाइट्स एकेडमी के नाम से स्कूल चला रहे रहे है।
उसके दोनों भाई अमेरिका में सर्विस करते है। वह उक्त स्कूल व भूमि की देखभाल करता आ रहा है। आरोप है कि एकेडमी के पास में कृषि करने वाले कुछ लोग उनसे रंजिश रखते है और उन्हें परेशान करते है। शनिवार को वह क्रय की गई भूमि में सफाई कार्य करा रहा था। इसी दौरान विपक्षीगण दस-बारह अज्ञात लोगो के साथ में धारदार हथियारों से लैस होकर वहां पहुंचे। आरोप है कि आरोपियों में शामिल एक व्यक्ति ने उसपर धारदार हथियार से हमला किया, जिसमें वह बाल-बाल बच गया। आरोप है कि आरोपी उनसे 15 लाख रुपये की रंगदारी भी मांग रहे है। वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– डिवाइन ग्लोबल एकेडमी की पहल: ‘डिस्ट्रिक्ट चैलेंजर’ मॉडल से निखर रही बाल प्रतिभाएँ















