पानी से भरे टैंकर-ट्रैक्टर व निजी बस में भीड़ंत

Rania News
Rania News: निजी बस और ट्रैक्टर-टैंकर के बीच टक्कर का दृश्य।

ट्रैक्टर चालक घायल, बड़ा हादसा टलने से राहत

रानियां (सच कहूँ/सुनील कुमार)। Rania News: सरसा-जीवन नगर मुख्य मार्ग पर शनिवार सुबह लगभग 10 बजे नगर पालिका के पानी से भरे टैंकर को ले जा रहे ट्रैक्टर और एक निजी बस के बीच टक्कर हो गई। हादसे में ट्रैक्टर चालक दानाराम के हाथ व पैर पर मामूली चोटें आईं, जबकि गनीमत रही कि बस में सवार 20-25 यात्रियों को किसी प्रकार की चोट नहीं लगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह निजी बस अपने निर्धारित समय पर गांव बणी से सरसा की ओर जा रही थी। Rania News

जब बस रानियां शहर में धर्मकांडा के पास पहुंची, उसी दौरान बालासर रोड़ की ओर मुड़ रहे नगर पालिका के टैंकर-ट्रैक्टर से बस की भिड़ंत हो गई। टक्कर से ट्रैक्टर चालक दानाराम नीचे गिरकर घायल हो गया। सूचना मिलते ही रानियां पुलिस और नगर पालिका कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे। घायल दानाराम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानियां में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार जारी है। पुलिस ने मौके पर दोनों पक्षों के बीच बातचीत कर मामला शांत करवाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस की गति कम होने के कारण बड़ा हादसा होने से बच गया, नहीं तो नुकसान अधिक हो सकता था। Rania News

यह भी पढ़ें:– पिता के साथ खड़े आठ साल के बच्चे को कार ने कुचला, मौत

 

फोटो: रानियां02- निजी बस और ट्रैक्टर-टैंकर के बीच टक्कर का दृश्य।