
मीरांपुर।(सच कहूं/कोमल प्रजापति)शिखर शिक्षा सदन के प्राइमरी विंग में आज इंटर हाउस स्पेलिंग प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 3, 4 और 5 के विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में शब्द-ज्ञान, उच्चारण कौशल और भाषा दक्षता को बढ़ाना था। बच्चों ने चार रोचक राउंड – ‘स्पेल द वर्ड’, ‘जम्बल्ड स्पेलिंग’, ‘ऑड वन आउट’ और ‘रैपिड फायर राउंड’ में हिस्सा लेकर अपनी त्वरित सोच और शब्दों की समझ का शानदार प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता के परिणामों में रमन हाउस ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। खुराना हाउस द्वितीय, रामानुजन हाउस तृतीय तथा भास्कर हाउस चतुर्थ स्थान पर रहा। रमन हाउस की ओर से वैष्णवी (कक्षा 3), फ़ातिमा, आरिश अली तोमर (कक्षा 4), तथा वैष्णवी और तेजस शर्मा (कक्षा 5) ने प्रतिभाग किया। मोहम्मद दायम, अनमोल इंसान, वृंदा और तेजस शर्मा ने अपने प्रभावशाली प्रदर्शन से निर्णायकों को विशेष रूप से प्रभावित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के डायरेक्टर राजेश कुमार शर्मा और प्रधानाचार्य पुनीत राजपूत ने सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया। प्रतियोगिता का संचालन ज्योति मोटला, आस्था शर्मा और श्वेता ने अत्यंत दक्षता और उत्साह के साथ किया। आयोजन को सफल बनाने में ज़ेबा खान, लिपाक्षी, अमित कुमार, शिवानी शर्मा, धर्मेन्द्र कुमार और दीपशिखा का विशेष योगदान रहा। इन सभी ने प्रतिभागियों को मार्गदर्शन देने, आयोजन सामग्री की व्यवस्था और प्रतियोगिता को सुचारू रूप से संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
अपने संबोधन में प्रधानाचार्य पुनीत राजपूत ने कहा कि स्पेलिंग प्रतियोगिता केवल शब्दों को सही लिखने का माध्यम नहीं, बल्कि भाषा की नींव को मजबूत करने का उत्कृष्ट साधन है। उन्होंने विद्यार्थियों को शब्दभंडार बढ़ाने और भाषा के प्रति रुचि बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम विद्यालय कोऑर्डिनेटर कृति शर्मा के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। अंत में विजेता विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।














