Holiday: बच्चों की हुई मौज, मंगलवार को सार्वजनिक अवकाश, बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज

Holiday
Holiday Holiday: बच्चों की हुई मौज, मंगलवार को सार्वजनिक अवकाश, बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज

Holiday: नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार ने श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस के पावन अवसर पर 25 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का निर्णय लिया है। श्रीमती गुप्ता ने कहा , “यह अवकाश गुरु साहिब के अद्वितीय बलिदान, उनके आध्यात्मिक मार्गदर्शन और मानवता की रक्षा के प्रति उनके सर्वोच्च समर्पण को नमन करने का अवसर प्रदान करेगा। गुरु तेग बहादुर का जीवन अत्याचार, धार्मिक असहिष्णुता और अन्याय के विरुद्ध खड़े होने की पूर्ण और जीवंत मिसाल है। वह न केवल सिख धर्म के महान गुरु थे, बल्कि संपूर्ण मानवता के संरक्षक भी थे। उन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर भारत की धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा की और यह संदेश दिया कि सत्य और धर्म की रक्षा किसी भी मूल्य पर की जानी चाहिए।”

मुख्यमंत्री ने कहा , ” गुरु तेग बहादुर जी का बलिदान इतिहास की उस अमर घटना का प्रतीक है, जिसने हमें यह सिखाया कि दूसरों की स्वतंत्रता और सम्मान की खातिर त्याग देना ही सच्ची मानवता का परिचायक है। गुरु साहिब का संदेश साहस, करुणा, सहिष्णुता, भाईचारा और सभी धर्मों के प्रति सम्मान आज भी उतना ही प्रासंगिक है जितना तीन सदियों पहले था।” उन्होंने कहा कि यह सार्वजनिक अवकाश केवल एक औपचारिकता नहीं है, बल्कि दिल्ली सरकार की ओर से गुरु साहिब के बलिदान के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि है। मुख्यमंत्री ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इस दिवस को श्रद्धा, एकता और सेवा-भाव की भावना के साथ मनाएं तथा गुरु साहिब के संदेशों को अपने जीवन में धारण करें।