रूड़की के अभिनव देशवाल ने रविवार सुबह-सुबह कर दिया कमाल, जीता गोल्ड

Tokyo News
Tokyo News: रूड़की के अभिनव देशवाल ने रविवार सुबह-सुबह कर दिया कमाल, जीता गोल्ड

टोक्यो (एजेंसी)। Tokyo News: भारत के अभिनव देशवाल ने रविवार सुबह यहां चल रहे डेफलम्पिक्स के 9वें दिन 25मी पिस्टल मेन्स इवेंट में गोल्ड मेडल जीता। साउथ कोरिया की लीना सेउंग ‘ ने सिल्वर मेडल जीता, जबकि यूक्रेन के फोमिन सेरही ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। एक और भारतीय शूटर, चेतन हनमंत सपकाल, 5वें स्थान पर रहे। क्वालिफायर में 600 में से 575 के साथ क्वालिफिकेशन वर्ल्ड रिकॉर्ड और क्वालिफिकेशन डेफलम्पिक्स रिकॉर्ड की बराबरी करने के बाद अभिनव 25मी पिस्टल मेन्स इवेंट के फाइनल में पहुंच गए थे। आखिरी शॉट के दौरान खराबी के बावजूद, अभिनव पहले ही लीड ले चुके थे और शानदार फिनिश के साथ खत्म किया। Tokyo News

यह भी पढ़ें:– MBA Career: एमबीए के बाद खुल जाते हैं करियर के विकल्प