बेंगलुरु। शहर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक सॉफ़्टवेयर इंजीनियर ने स्वयं को हकीम बताने वाले व्यक्ति पर भारी धनराशि ठगने और हानिकारक दवाएँ देने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित के अनुसार, आरोपी ने यौन स्वास्थ्य से जुड़े उपचार के नाम पर अत्यधिक महंगे और अवैज्ञानिक उत्पाद बेचकर उससे लगभग 48 लाख रुपये ले लिए, जिसके सेवन से उसकी किडनी को गंभीर नुकसान पहुँचा। Bengaluru News
शिकायत के आधार पर केंगेरी पुलिस थाने में “विजय गुरुजी” नामक आयुर्वेदिक दुकान संचालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि जांच तेजी से आगे बढ़ रही है।
एफआईआर में दर्ज विवरण के अनुसार, 2023 में विवाह के बाद पीड़ित को स्वास्थ्य संबंधी कुछ समस्याएँ महसूस हुईं, जिसके लिए वह एक मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल में परामर्श ले रहा था। इसी दौरान मई में उसे सोशल मीडिया पर “यौन समस्याओं के त्वरित समाधान” का विज्ञापन दिखाई दिया। विज्ञापन में दिए गए नंबर पर संपर्क करने पर उसे कथित हकीम विजय गुरुजी से मिलने की सलाह दी गई। Bengaluru News
गुरुजी ने कथित तौर पर जाँच के बाद ‘देवराज बूटी’ नामक एक दवा लेने की सलाह दी और बताया कि यह केवल उनकी दुकान पर उपलब्ध है। इसकी कीमत 1,60,000 रुपये प्रति ग्राम बताई गई। पीड़ित को नकद में भुगतान करने का आग्रह किया गया। भरोसा करते हुए उसने दवा ख़रीदी, जिसके बाद उसे ‘भवन बूटी ऑयल’ नामक एक और उत्पाद दिया गया, जिसकी कीमत करीब 76,000 रुपये प्रति ग्राम बताई गई। कुछ ही हफ्तों में उसने विभिन्न दवाओं पर लगभग 17 लाख रुपये खर्च कर दिए।
एफआईआर के अनुसार, बाद में गुरुजी ने दावा किया कि पहले किए गए उपचार को प्रभावी बनाने के लिए बड़ी मात्रा में देवराज बूटी खरीदना आवश्यक है। इस दबाव में पीड़ित ने 20 लाख रुपये का बैंक लोन लिया और 18 ग्राम दवा खरीद ली। इसके अतिरिक्त, उसने एक परिचित से 10 लाख रुपये उधार लेकर ‘देवराज रसबूटी’ नामक एक और दवा खरीदी, जिसकी कीमत 2,60,000 रुपये प्रति ग्राम बताई गई।
कुल मिलाकर पीड़ित का दावा है कि उसने लगभग 48 लाख रुपये इस कथित उपचार पर खर्च किए। इसके बावजूद, उसकी हालत में कोई सुधार नहीं आया और बाद में उसकी किडनी गंभीर रूप से प्रभावित हो गई, जिसका संदेह वह इन दवाओं को देता है। जब पीड़ित ने अपनी खराब सेहत की जानकारी गुरुजी को दी, तो उसे कथित रूप से डराया-धमकाया गया और उपचार रोकने पर उसके जीवन को खतरा होने की बात कही गई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। Bengaluru News















