एसपी ने कानून-व्यवस्था के प्रति आमजन के विश्वास को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से पुलिस व पीएसी बल के साथ में कस्बे के बाजारों में किया पैदल मार्च
- पुलिस अधीक्षक नगर के व्यापारियों से किया संवाद, सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर की गहन चर्चा
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: एसपी शामली नरेंद्र प्रताप सिंह ने आमजन के मन-मस्तिष्क में कानून-व्यवस्था के प्रति विश्वास को और अधिक सुदृढ करने हेतु देर शाम पुलिस व पीएसी के जवानों के साथ में कस्बे के बाजारों में पैदल मार्च किया। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों से संवाद करते हुए कहा कि वह निःसंकोच अपना कारोबार करें, पुलिस-प्रशासन उनकी सुरक्षा हेतु पूरी तरह प्रतिबद्ध है। साथ ही, खुराफात करके कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वालों को सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी है। Kairana News
शनिवार देर शाम एसपी शामली नरेंद्र प्रताप सिंह कैराना पहुंचे। जहां पर उन्होंने नगर के बाजारों में पुलिस व पीएसी बल के साथ में पैदल मार्च किया। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों एवं स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित किया। एसपी ने व्यापारियों से कुशल-क्षेम जानते हुए सुरक्षा सम्बन्धी जानकारी प्राप्त की। साथ ही, उन्हें आश्वस्त किया कि पुलिस हर स्थिति में उनकी सुरक्षा के लिए तत्पर है। कहा कि यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति, गतिविधि अथवा अवैध हरकत दिखाई दे तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। एसपी ने व्यापारियों को बेझिझक अपना कारोबार करने को कहा।
पैदल गश्त के दौरान एसपी ने पुलिस बल की सतर्कता, ड्यूटी अनुपालन, यातायात व्यवस्था तथा भीड़-भाड़ वाले बाजार क्षेत्र में पुलिस की उपस्थिति की प्रभावशीलता का प्रत्यक्ष अवलोकन किया। उन्होंने पुलिसकर्मियों को जनता से विनम्रतापूर्वक व्यवहार करने, व्यापारी वर्ग से सतत संपर्क बनाए रखने तथा सांयकालीन गश्त को और अधिक मजबूत करने के निर्देश दिए। इस दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री, अपराध निरीक्षक योगेंद्र सिंह, एसएसआई अरुण कुमार, इमाम गेट पुलिस चौकी प्रभारी गौरव चौहान आदि मौजूद रहे। Kairana News
यह भी पढ़ें:– रूड़की के अभिनव देशवाल ने रविवार सुबह-सुबह कर दिया कमाल, जीता गोल्ड















