भिवानी (सच कहॅू/इन्द्रवेश)। Bhiwani News: भिवानी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए घर का ताला तोड़कर आभूषण और रुपये चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से पांच से छह तोला सोने के आभूषण और 35,000 बरामद किए हैं। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय वाल्मीकि बस्ती निवासी अजीत सिंह ने सिविल लाईन थाना में शिकायत दी थी कि पिछले करीब 3 महीने से घर से बाहर गए हुए थे।
इस दौरान चोर घर के अंदर छत के रास्ते से घुसकर ताला तोडकर रुपए व आभूषण चोरी करके ले गए थे। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान आकाश और विकास के रूप में हुई है, जो क्रमश: गुर्जरों की ढाणी और वाल्मीकि बस्ती के निवासी हैं। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां उन्हें जिला कारागार भेजने के आदेश दिए गए हैं। Bhiwani News
यह भी पढ़ें:– एसपी ने मालखाने व मिशन शक्ति केंद्र का किया निरीक्षण, परखी व्यवस्था















