Uttarakhand Gelatin Sticks: अल्मोड़ा (उत्तराखंड)। ज़िले के सॉल्ट क्षेत्र में स्थित एक सरकारी इंटर कॉलेज के निकट झाड़ियों के भीतर भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री मिलने से स्थानीय प्रशासन में हलचल मच गई। स्कूल परिसर से कुछ दूरी पर छिपाकर रखे गए इन पैकेटों में कुल 161 जिलेटिन की छड़ें बरामद की गईं। अल्मोड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा ने बताया कि प्रारम्भिक जाँच में किसी भी आतंकी गतिविधि का संबंध सामने नहीं आया है। उनका कहना है कि यह संभव है कि सड़क निर्माण कार्य में लगे किसी ठेकेदार ने लापरवाही से इन विस्फोटकों को वहाँ छोड़ दिया हो। Uttarakhand News
घटना 21 नवंबर की है, जब हायर सेकेंडरी स्कूल डभरा के कार्यवाहक प्रधानाचार्य सुभाष सिंह ने झाड़ियों में कई संदिग्ध पैकेट देखे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुँचा और क्षेत्र को घेराबंदी कर सुरक्षित किया। इसके बाद उधम सिंह नगर और नैनीताल से बम निष्क्रियकरण दस्ता तथा डॉग स्क्वायड को विस्तृत तलाशी के लिए बुलाया गया। तलाशी के दौरान पहले कुछ जिलेटिन पैकेट मिले, फिर लगभग 20 फीट की दूरी पर और पैकेट बरामद किए गए। सभी पैकेटों को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर विशेषज्ञों ने उन्हें सील कर दिया और आवश्यक फोरेंसिक सैंपल एकत्र किए।
पुलिस ने इस मामले में एक्सप्लोसिव सब्सटेंस एक्ट, 1908 की धारा 4(a) तथा भारतीय न्याय संहिता की धारा 288 के अंतर्गत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एसएसपी पिंचा के अनुसार—सड़क निर्माण के दौरान पत्थर तोड़ने के लिए जिलेटिन का उपयोग आमतौर पर किया जाता है। इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता कि सड़क निर्माण के पुराने कार्य में उपयोग हेतु लाए गए जिलेटिन को किसी ने लापरवाही से झाड़ियों में फेंक दिया हो। पुलिस निर्माण ठेकेदारों और मज़दूरों से पूछताछ कर रही है और पूरे प्रकरण की गहन जाँच जारी है। Uttarakhand News















