PM Modi Haryana visit: कल पीएम मोदी करेंगे तालाब-जोहड़ों का उद्घाटन, करीब 80 करोड़ होंगे खर्च

Sirsa News
तालाब के किनारों पर लगी लाइटों से जगमग तालाब का रात का अद्भूत दृश्य।

जिले के 23 तालाब-जोहड़ों की बदली सूरत

PM Modi Haryana visit: सरसा (सच कहूँ न्यूज)। अमृत सरोवर और अमृत प्लस योजना के तहत सरसा जिले के 23 गांवों के तालाब-जोहड़ों का कायाकल्प पूरा हो चुका है। अब इनमें बदबूदार पानी की जगह साफ-सुथरा पानी लहरा रहा है तथा पशुओं को शुद्ध जल मिल रहा है और शाम ढलते ही ग्रामीण घूमने-टहलने पहुंचने लगे हैं। 25 नवंबर को कुरुक्षेत्र में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के 300 तालाब-जोहड़ों का लोकार्पण करेंगे, जिनमें सरसा के ये 23 तालाब भी शामिल हैं। Sirsa News

जिले में कुल 100 तालाब-जोहड़ों के जीर्णोद्धार का लक्ष्य है। इनमें से 23 का काम पूरा हो चुका है, 29 पर अंतिम छोर पर काम चल रहा है। जबकि शेष 48 पर तेजी से कार्य जारी है। पूरे प्रोजेक्ट पर करीब 80 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है, जिसमें अब तक 31 करोड़ रुपए व्यय हो चुके हैं। अमृत प्लस में फुटपाथ, घाट, तारबंदी, बैठने की बेंचें, स्ट्रीट लाइटें, गंदे पानी के लिए अलग चैनल और ट्रीटमेंट सिस्टम लगाया गया है। Sirsa News

किन-किन गांवों के तालाब बदले  | Sirsa News

ब्लॉक, गांव
सरसा: बाजेकां (पशु तालाब), भावदीन (तालाब नं. 3 व पशु तालाब), शाहपुर बेगू (पशु तालाब नं. 3)
बड़ागुढ़ा: बीरूवाला गुढ़ा (सिद्धू वाला), जोरड़रोही (मिस्त्री वाला के पास), नेजाडेला खुर्द (डेरा के पास व गांव बाउंड्री), रोड़ी (पीर तालाब)
डबवाली: अहमदपुर दारेवाला (बस स्टैंड के पास), बनवाला (सरकारी स्कूल के पास), गोदिकां (दो तालाब – गोगामेडी व गुरुघर के पास)
नाथूसरी चोपटा: जमाल (पशु तालाब), रूपावास (जोहड़)
ओढ़ां: पन्नीवाला मोटा (गुरुघर के साथ)
रानियां: बचेर, ढूंढियांवाली, बणी, केहरवाला, खैरेकां (हेरा मंडी तालाब), मंगालिया

ग्रामीणों को यह होगा फायदा  | Sirsa News

  • तालाबों से बदबू खत्म, गांव का वातावरण स्वच्छ
  • पशुओं को शुद्ध पेयजल, पशु जनित बीमारियां घटीं
  • घरों का गंदा पानी ट्रीटमेंट के बाद तालाब में जाता है, इसलिए 2-3 साल तक पानी खराब नहीं होगा
  • बैठने के लिए फुटपाथ, बेंच, लाइटें और तारबंदी से तालाब अब मनोरंजन स्थल बन गए

पंचायती राज के एक्सईएन गौरव भारद्वाज ने बताया अमृत सरोवर व अमृत प्लस के तहत 52 तालाबों पर काम चल रहा है। 23 पूरे हो चुके हैं। 25 नवंबर को पीएम मोदी 300 तालाबों का उद्घाटन करेंगे। जिले में 100 तालाबों का लक्ष्य है, जिसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा। Sirsa News