
अबोहर (सच कहूँ/मेवा सिंह)। Abohar News: बीती रात अबोहर के बस स्टैंड से अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की गई राजस्थान नंबर की एक निजी बस को पुलिस प्रशासन की चौकसी के चलते मात्र 24 घंटों के भीतर सुबह मलोट के पास एक बंद पड़ी शुगर मिल के बाहर से सुरक्षित हालत में बरामद कर लिया गया। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। चोरी हुई बस पुलिस द्वारा बरामद किए जाने पर बस मालिक ने राहत की सांस ली है, वहीं पुलिस की इस कार्रवाई को प्रशासन की बड़ी सफलता माना जा रहा है।
इस बारे में जानकारी देते हुए थाना नंबर 1 के एसएचओ रविन्द्र सिंह ने बताया कि बस स्टैंड अबोहर से बस चोरी होने की सूचना मिलते ही जिला पुलिस प्रमुख गुरमीत सिंह के दिशा-निर्देशों पर पुलिस की कई टीमें गठित कर बस की तलाश शुरू कर दी थी। एसएचओ ने कहा कि पुलिस द्वारा दिन-रात की गई कड़ी मेहनत के बाद सूचना मिली कि अबोहर से चोरी हुई बस मलोट के पास एक बंद पड़ी शुगर मिल के नजदीक खड़ी है। इसके बाद पुलिस टीमें मौके पर पहुंचीं और बस को सुरक्षित कब्जे में ले लिया गया। उन्होंने कहा कि बस चोरी से संबंधित आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर इस मामले में नामजद किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि बस का सारा सामान सुरक्षित है और किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। Abohar News
उधर, अबोहर बस स्टैंड में खड़ी बसों की सुरक्षा को लेकर नगर निगम के मेयर विमल ठठई से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि उन्होंने अड्डा फीस वसूली का कार्य ठेके पर दिया हुआ है और ठेकेदार को रात के समय बस अड्डे में खड़ी बसों की सुरक्षा के लिए चौकीदार की व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
यह भी पढ़ें:– पावन सेवा, सच्चा सम्मान”- गुरु तेग बहादुर जी से जुड़े 142 गांवों के विकास हेतु मान सरकार ने सौंपे 71 करोड़














