बीएसएफ व फिरोजपुर पुलिस ने चलाया संयुक्त अभियान
- फिरोजपुर के सीमावर्ती क्षेत्रों से लगातार हो रही नशीले पदार्थों और हथियारों की बरामदगी
- अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज
फिरोजपुर (सच कहूँ/जगदीप सिंह)। Firozpur News: सीमावर्ती जिला फिरोजपुर से होकर निकलने वाली नशीले पदार्थों की खेपों पर लगातार कार्रवाई से तस्करों की समाज-विरोधी गतिविधियाँ लगातार नाकाम हो रही हैं। पिछले कुछ दिनों से फिरोजपुर के सीमावर्ती इलाकों में बीएसएफ द्वारा नशीले पदार्थों और हथियारों की लगातार बरामदगी की जा रही है। इसी कड़ी में बीएसएफ और फिरोजपुर पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर एक और बड़ी सफलता हासिल की, जब तलाशी के दौरान 4 किलो हेरोइन बरामद की गई। इस संबंध में थाना गुरुहरसहाय में पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी देते हुए सब इंस्पेक्टर गुरजंट सिंह ने बताया कि बीएसएफ चौकी एनबीएस क्षेत्र में तैनात 160वीं बटालियन के बीएसएफ जवानों और पुलिस ने संयुक्त अभियान के दौरान ढाणी गुरमुख सिंह क्षेत्र से 6 पैकेट बरामद किए, जो खाकी रंग की टेप से लिपटे हुए थे। इन पैकेटों में से 4 किलो हेरोइन बरामद हुई। इसके अलावा काले रंग की एक जैकेट और काले रंग का एक बैग भी बरामद किया गया है। इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
पंजाब की सीमा पर ड्रोन व हेरोइन बरामद | Firozpur News
जालंधर। पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाओं में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने एक ड्रोन और हेरोइन बरामद की। बीएसएफ के प्रवक्ता ने रविवार को कहा कि खुफिया जानकारी पर आधारित एक आॅपरेशन में जवानों ने गांव- खेमकरण तरनतारन के पास खेत में छिपाकर रखा गया एक ड्रोन डीजेआई माविक 3 क्लासिक बरामद किया। एक और आॅपरेशन बीएसएफ इंटेलिजेंस विंग की खास जानकारी के आधार पर सतर्क जवानों
यह भी पढ़ें:– घर चोरी प्रकरण में दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार, गाडर-पलंग और सिलेंडर बरामद















