एनसीसी दिवस पर शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल सरसा में भव्य कार्यक्रम आयोजित

Sirsa News
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लेती एनसीसी कैडेट्स व पौधारोपण करती छात्राएं।

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। थर्ड हरियाणा गर्ल्स बटालियन एनसीसी, हिसार के निर्देशन में शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल, सरसा में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूल की एनसीसी इंचार्ज एसोसिएट एनसीसी आॅफिसर (एएनओ) सुमित्रा लिंबा के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। 21 नवंबर को एनसीसी दिवस के अवसर पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्राओं ने अपनी कलात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से राष्ट्रीय एकता, अनुशासन, देशभक्ति, सामाजिक उत्तरदायित्व तथा पर्यावरण संरक्षण जैसे विषयों को बेहद प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। Sirsa News

इन रंग-बिरंगे पोस्टरों ने न सिर्फ छात्राओं की रचनात्मकता को दशार्या बल्कि एनसीसी के मूल सिद्धांतों को भी जीवंत रूप दिया। 22 नवंबर को स्वच्छ शक्ति पर्यावरण संरक्षण अभियान (एसएससीडी) के तहत एक पेड़ माँ के नाम थीम पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। छात्राओं ने स्कूल परिसर में सैकड़ों पौधे लगाए और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। कार्यक्रम के समापन अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. शीला पूनिया ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के दौर में अनुशासन, नैतिक मूल्य और सामाजिक जागरूकता अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने एनसीसी कैडेट्स को आत्मनिर्भर, जिम्मेदार और देशभक्त नागरिक बनने का आह्वान किया।

अंत में एएनओ सुमित्रा लिंबा ने सभी कैडेट्स से राष्ट्रसेवा के लिए सतत तैयार रहने और एनसीसी के आदर्श वाक्य एकता और अनुशासन को जीवन में उतारने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि एनसीसी न केवल चरित्र निर्माण करता है बल्कि युवाओं में नेतृत्व, साहस और देशप्रेम की भावना भी जगाता है। इस आयोजन के माध्यम से छात्राओं में राष्ट्रीय भावना, पर्यावरण जागरूकता और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को और सुदृढ़ करने में सफलता प्राप्त हुई। स्कूल परिवार ने थर्ड हरियाणा गर्ल्स बटालियन एनसीसी को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। Sirsa News