Blood Donation: मेलबॉर्न (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा की ओर से दी जा रही मानवता भलाई की शिक्षाओं पर चलते हुए ट्रयू ब्लड पम्प के नाम से जाने जाते शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के वॉलिंटियर्स विदेशों में भी मानवता भलाई के कार्यों को बड़े उत्साह से कर रहे हैं। Melbourne News
इसी कड़ी के चलते बीते दिन मेलबॉर्न (ऑस्ट्रेलिया) की साध संगत की ओर से ऑस्ट्रेलियन रेड क्रॉस लाइफब्लड में 25 यूनिट रक्तदान किया गया। रक्तदान को लेकर साध-संगत में भारी उत्साह पाया गया। दूर-दूर से शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के वॉलंटियर्स रक्तदान करने के लिए ब्लड बैंक में पहुंचे।साध-संगत के इस उत्साह को देखकर ब्लड बैंक के अधिकारियों की ओर से भरपूर सराहना की गई। जिम्मेवारों ने बताया की साध-संगत समय-समय पर डेरा सच्चा सौदा सरसा की ओर से चलाए जा रहे 170 मानवता भलाई कार्यों में भाग लेती रहती है। Melbourne News















