Drugs Smugglers Arrested: नशे के कारोबार में लिप्त 3 तस्कर गिरफ्तार

Rohtak News
Sanketik Photo

दो युवक पोस्त सहित तलवाड़ा झील पुलिस की गिरफ्त में

Drugs Smugglers Arrested: हनुमानगढ़। पीलीबंगा थाना क्षेत्र के दो युवक पोस्त सहित तलवाड़ा झील पुलिस की गिरफ्त में आ गए। इनके कब्जे से 22 किलोग्राम से अधिक चूरा पोस्त बरामद हुआ। दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पुलिस अग्रिम अनुसंधान में जुटी है। पुलिस के अनुसार तलवाड़ा झील थाना प्रभारी जगदीश सिंह रविवार रात्रि को टीम के साथ थाना क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। Hanumangarh News

गश्त के दौरान टीम डबली खुर्द में इंदिरा गांधी नहर पर बने पुल से होकर दाएं पटड़े पर पहुंची तो सामने से दो युवक कंधे पर प्लास्टिक के कट्टे उठाकर आते दिखाई दिए। टीम ने शक के आधार पर दोनों युवकों को रूकवाकर प्लास्टिक के कट्टों की तलाशी ली तो दोनों कट्टों में कुल 22 किलो 660 ग्राम चूरा पोस्त भरा हुआ था। टीम ने चूरा पोस्त बरामद कर मौके से मंगासिंह (25) पुत्र जोगेन्द्र सिंह निवासी खरलिया पीएस पीलीबंगा व संदीप सिंह (22) पुत्र सूरज सिंह निवासी 35 एसटीजी, अमरपुरा राठान पीएस पीलीबंगा को गिरफ्तार किया। प्रकरण की तफ्तीश टिब्बी पुलिस थाना प्रभारी हंसराज लूणा कर रहे हैं।

10.18 ग्राम चिट्टा बरामद, युवक गिरफ्तार | Hanumangarh News

हनुमानगढ़। संगरिया थाना पुलिस ने दस ग्राम से अधिक हेरोइन बरामद कर एक युवक को गिरफ्तार किया। रोही नुकेरां में गश्त के दौरान की गई कार्रवाई के संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार संगरिया थाना के एसआई राजेन्द्र कुमार के नेतृत्व में गठित टीम रविवार देर शाम को गश्त कर रही थी। गश्त करते हुए टीम संगरिया से सादुलशहर रोड पर रोही नुकेरां में स्थित राज पैलेस के नजदीक पहुंची तो वहां एक घूम रहा एक युवक टीम को देखकर घबरा गया और छिपने का प्रयास करने लगा।

शक होने पर टीम ने युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसकी पहचान अनिल कुमार (31) पुत्र बृजलाल जाट निवासी चक पांच पीटीपी, नुकेरां के रूप में हुई। तलाशी के दौरान अनिल कुमार के पास प्लास्टिक की पारदर्शी थैली में 10.18 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) मिला। टीम ने चिट्टा बरामद कर अनिल कुमार को गिरफ्तार किया। मुकदमे की जांच एसआई प्रमोद कुमार कर रहे हैं। Hanumangarh News