चोटें लगने से गंभीर घायल युवक को किया हायर सेंटर रेफर, आधा दर्जन नामजद
हनुमानगढ़। कार में सवार होकर घर लौट रहे स्टूडियो का कार्य करने वाले युवक को बाइक व कार सवारों ने रास्ते में रोककर पिस्तौल, गण्डासी, लोहे की रॉड व लाठी आदि से लैस होकर उस पर हमला कर दिया। मोबाइल फोन, नकदी व कैमरे छीन लिए। हमले में युवक के गंभीर चोटें लगीं। मौके पर अन्य लोगों के आने पर हमलावर वहां से भाग गए। घायल युवक को एम्बुलेंस कर्मियों ने अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद युवक को हायर सेंटर रेफर कर दिया। इस संबंध में नोहर पुलिस थाना में आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। Hanumangarh News
पुलिस के अनुसार कविता (25) पत्नी सालीन वाल्मीकि निवासी गोकुलपुरा ने लिखित रिपोर्ट पेश की कि उसका पति सालीन स्टूडियो का संचालन करता है। बीस नवम्बर की रात्रि को 11 बजे उसका पति सालीन सिरसा से गोकुलपुरा के लिए अपनी कार से रवाना हुआ। जब उसका पति देइदास के पास नहर के पुल के पास पहुंचा तो कार के आगे-पीछे 4-5 बाइक लगाकर उसे रोक लिया। तभी एक कार पीछे से आकर रूकी। उसमें से उतरे दीपक पुत्र देवीलाल के पास गण्डासी, अशोक पुत्र दीपक के पास लोहे की रॉड, संदीप के पास लोहे की रॉड, अनूप, अजय पुत्र बृजलाल के पास लाठी, रमेश पुत्र आत्माराम निवासी गोकुलपुरा के पास लाठी थी।
सभी रायसिंह सुनार निवासी टोपरियां की कार में सवार होकर आए थे
यह सभी रायसिंह सुनार निवासी टोपरियां की कार में सवार होकर आए थे। उसके पति को जान से खत्म करने की नियत से दीपक ने गण्डासी की चोट सिर में मारी। इससे उसका पति नीचे गिर गया। उसके बाद अन्य लोगों ने मारपीट कर उसके पति के मुंह, हाथ, पैरों व कमर सहित शरीर के अन्य हिस्सों पर चोटें मारी। दीपक ने पिस्तौल निकाल कर फायर किया जो लगा नहीं। इन लोगों ने उसके पति का मोबाइल फोन, 40 हजार रुपए और 2 कैमरे छीन लिए तथा कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। इतने में एक एम्बुलेंस वहां आ गई।
इसके अलावा आगे-पीछे से अन्य वाहन आने के कारण हमलावर उसके पति को छोड़ कर भाग गए। एम्बुलेंस वालों ने उसके पति को नोहर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। गंभीर चोट लगने के कारण उसके पति को हनुमानगढ़ रेफर कर दिया। उसके पति का हनुमानगढ़ के राजकीय जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर छह जनों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई जगदीश प्रसाद को सौंपी। Hanumangarh News















