धारदार हथियारों से लैस होकर हमला, प्रौढ़ घायल

Hanumangarh News
सांकेतिक फोटो

तीन महिलाओं सहित नौ जनों के खिलाफ दर्ज करवाया मुकदमा

हनुमानगढ़। धारदार हथियारों से लैस होकर खेत में घुसे कुछ जनों ने प्रौढ़ पर हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आए प्रौढ़ के पुत्र के साथ भी मारपीट की। मारपीट में चोटें लगने से प्रौढ़ घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस संबंध में प्रौढ़ के पुत्र की रिपोर्ट के आधार पर सदर पुलिस थाना में तीन महिलाओं सहित नौ जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। Hanumangarh News

पुलिस के अनुसार हरदीप सिंह पुत्र जगतार राम बाजीगर निवासी चक दस एसटीजी, डबलीराठान ने रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि शनिवार की दोपहर लगभग 12 बजे उसके पिता जगतार राम खेत में चक्कर लगाने गए थे। देखते ही देखते जोरा सिंह पुत्र जीत सिंह, जोरा सिंह पुत्र हरबंश सिंह, हरमेल सिंह पुत्र नानक सिंह, हरमेल सिंह की पत्नी सरजीत कौर, राज सिंह पुत्र नानक सिंह, राज सिंह की पत्नी लक्ष्मी, छिन्द्र कौर पत्नी गुरमेल सिंह बावरी तथा हरबंश सिंह के बड़े बेटे व गुरमेल सिंह के बड़े बेटे निवासी चक दस एसटीजी, डबलीराठान ने गण्डासों, कुल्हाड़ों, दान्तरियों व लकड़ी काटने वाले टोकियों से उसके पिता जगतार राम पर हमला कर दिया व मारपीट की।

जब वह अपने पिता को छुड़ाने के लिए पहुंचे तो इन लोगों ने उसके साथ भी मारपीट की। इन लोगों ने मारपीट कर उसके पिता के काफी चोटें मारी और कपड़े फाड़ दिए। उसके पिता को हनुमानगढ टाउन के राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान एसआई ताराचंद के सुपुर्द किया। Hanumangarh News