Khaleda Zia hospitalized: बांग्लादेश की पूर्व PM खालिदा जिया की हालत गंभीर, ICU में भर्ती

Bangladesh News
Khaleda Zia

Khaleda Zia hospitalized: नई दिल्ली। बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की प्रमुख और देश की पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा ज़िया की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है। बांग्लादेश से प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार, उनके हृदय एवं फेफड़ों में संक्रमण पाया गया है, जिसके पश्चात उन्हें ढाका के एवरकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों की टीम उनके स्वास्थ्य की निरंतर निगरानी कर रही है। Bangladesh News

मेडिकल बोर्ड के सदस्य प्रोफेसर डॉ. एफ.एम. सिद्दीकी ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से खालिदा ज़िया को कई स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने कहा, “हाल के दिनों में उनकी परेशानी बढ़ती जा रही थी। आज कई गंभीर लक्षण एक साथ उभरने पर उन्हें तुरंत अस्पताल लाया गया। उनके सीने में संक्रमण है, जिससे हृदय और फेफड़ों दोनों पर दबाव बढ़ गया है।”

डॉ. सिद्दीकी ने बताया कि खालिदा ज़िया पहले से ही हृदय संबंधी रोगों से जूझ रही हैं। उनके शरीर में एक स्थायी पेसमेकर लगा है और पहले भी उनके हृदय में स्टेंट डाला जा चुका है। इसके अलावा उन्हें माइट्रल स्टेनोसिस, अर्थात हृदय की वाल्व संबंधी बीमारी भी है। संक्रमण बढ़ने के कारण उन्हें सांस लेने में अत्यधिक कठिनाई होने लगी, जिसके चलते उन्हें आपात स्थिति में अस्पताल में भर्ती किया गया। Bangladesh News

डॉक्टरों का कहना है कि अगला 12 घंटे बेहद महत्वपूर्ण होंगे

अस्पताल में भर्ती कराने के तुरंत बाद उनका विस्तृत चिकित्सकीय परीक्षण किया गया। मेडिकल बोर्ड ने प्रारम्भिक रिपोर्टों के आधार पर उनका आपात उपचार शुरू करते हुए एंटीबायोटिक और अन्य आवश्यक दवाएँ दी हैं। डॉक्टरों का कहना है कि अगला 12 घंटे बेहद महत्वपूर्ण होंगे और इसी अवधि में उपचार की दिशा स्पष्ट होगी। बांग्लादेशी मीडिया के अनुसार, उन्हें रविवार रात लगभग 8 बजे अस्पताल लाया गया और फिलहाल वे वरिष्ठ विशेषज्ञ प्रोफेसर डॉ. शहाबुद्दीन तालुकदार की निगरानी में हैं।

गौरतलब है कि 79 वर्षीय खालिदा ज़िया लंबे समय से अर्थराइटिस, मधुमेह, गुर्दे की बीमारी, श्वास संबंधी दिक्कतों सहित अनेक स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित हैं। इस वर्ष जनवरी में बेहतर उपचार हेतु वह लंदन गई थीं और चार माह से अधिक समय तक वहाँ रहने के बाद मई में अपने देश लौटी थीं। Bangladesh News