एआई से महिला की अश्लील फोटो बना सोशल मीडिया पर डाली

Gurugram News
Gurugram News: एआई से महिला की अश्लील फोटो बना सोशल मीडिया पर डाली

पुलिस ने इस अपराध को करने वाले आरोपी को आसाम से किया काबू

गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। Gurgaon Crime News: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का दुरुपयोग करके महिला की अश्लील फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी गई। महिला की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को आसाम से गिरफ्तार किया है। साइबर थाना के प्रबंधक निरीक्षक अमित कुमार ने सोमवार को बताया कि आरोपी के पास से वारदात को अंजाम देने में प्रयोग किया गया एक मोबाइल भी बरामद किया गया है।

जानकारी के अनुसार 12 सितंबर 2025 को एक महिला ने पुलिस थाना साइबर अपराध पूर्व गुरुग्राम में शिकायत दी थी। उन्होंने शिकायत में बताया कि इन्टाग्राम पर उसने देखा कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके नाम से एक फर्जी इन्टाग्राम अकाउन्ट बनाकर उससे उसकी आपत्तिजनक अश्लील फोटो व विडियो पोस्ट किए जा रहे हैं। फिर इन इन्टाग्राम पोस्ट को व उसके मॉर्फ किए गए फोटो व विडियो को अलग-अलग सोशल मिडिया पर प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है। इससे समाज में महिला की बदनामी हुई है। इस शिकायत पर पुलिस थाना साइबर अपराध पूर्व में केस दर्ज किया गया। सहायक पुलिस आयुक्त साइबर अपराध के प्रियांशु दीवान के नेतृत्व में थाना के प्रबंधक निरीक्षक अमित कुमार ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को काबू किया। Gurugram News

पुलिस उसे 20 नवंबर को आसाम के गुवाहाटी से काबू करके गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान निलोय बनिक (उम्र-33 वर्ष) निवासी गुवाहाटी, असम के रुप में हुई। आरोपी को गुवाहाटी अदालत में पेश करके गुरुग्राम पुलिस ने ट्रांजिट रिमान्ड लिया। आरोपी से पुलिस पूछताछ में पता चला कि वह और महिला एक-दूसरे को जानते थे। आरोपी युवक ने महिला को परेशान करने के लिए उसके सोशल मीडिया अकाउन्ट से उसकी फोटो ली। एआई के माध्यम से उसकी फोटो को न्यूड फोटो/विडियो के साथ मॉर्फ करके उन्हें अश्लील बनाया। फिर उसने महिला के नाम से एक फर्जी इंस्टाग्राम आई.डी. बनाई और उस आई.डी. से फोटो, वीडियो पोस्ट कर दी। आरोपी के अपराधिक रिकॉर्ड से पता चला है कि वह पहले भी पीड़िता को इस तरह से तंग कर चुका है और पीड़िता ने केस दर्ज कराया था। आरोपी जेल भी जा चुका है। आरोपी हाईकोर्ट से जमानत पर बाहर आने के बाद फिर से वैसा ही अपराध करने लगा। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें:– ‘खेतों में पत्ते व पराली के अवशेष जलाने पर होगी सख्त कार्यवाही’