दीनबंधु सर छोटू राम हमारे लिए एक विरासत – आदित्य सुरजेवाला

Kaithal News
Kaithal News: दीनबंधु सर छोटू राम हमारे लिए एक विरासत - आदित्य सुरजेवाला

कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। Sir Chhotu Ram Jayanti: दीनबंधु सर छोटू राम जयंती स्थानीय जाट शिक्षण संस्थान में बड़े धूमधाम से मनाई गई जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक कैथल विधानसभा आदित्य सुरजेवाला ने शिरकत की। शिक्षण संस्थान में पहुंचने पर जाट हाई स्कूल सोसाइटी के प्रधान राजकुमार बैनिवाल, उप प्रधान बलजिंदर बनवाला, महासचिव एडवोकेट रश्मि ढुल, कोषाध्यक्ष बलकार नैन व समस्त कार्यकारिणी सदस्यों व प्राचार्य द्वारा उनका पुष्प गुच्छ व फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। तत्पश्चात कॉलेज में स्थापित रहबर ए आजम दीनबंधु सर छोटूराम की प्रतिमा पर मुख्य अतिथि ने प्रबंधन समिति के साथ अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर शिक्षण संस्थान के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। इसके साथ-साथ मशहूर हरियाणवी गायक आजाद सिंह खांडा ने भी दीनबंधु सर छोटूराम पर अपनी विशेष प्रस्तुति से सब का मन मोह लिया।

विधायक आदित्य सुरजेवाला ने कहा कि- रहबर ए आज़म दीनबंधु सर छोटू राम कोई साधारण व्यक्ति नहीं थे वह असाधारण प्रतिभा के धनी थे वे हमारे लिए एक विरासत थे और रहेंगे। उन्होंने आजादी से पूर्व किसानों व दबे कुचले पिछड़े लोगों की आवाज को बुलंद किया, उपज का उचित भाव दिलवाया लोगों को जागरूक करने के लिए जाट गजट अखबार निकाला। आदित्य सुरजेवाला ने संस्था में विकास के सहयोग के लिए 10 लाख रुपए की राशि का योगदान दिया।

जाट हाई स्कूल सोसाइटी के प्रधान राजकुमार बैनिवाल ने 5 लाख रुपए संस्था को दान दिया। इसके साथ-साथ टेक सिंह व भाग सिंह नंबरदार, शमशेर सिंह चट्ट, वीरेंद्र सिंह , कुलदीप सिंह, फूल सिंह, संदीप चहल एसडीओ, संदीप खरब, मनोज कुमार, चौधरी लाल सिंह शास्त्री, शमशेर सिंह फौजी, रामधारी व सुरजीत सरपंच, कुलदीप सिंह बिढ़ान, डॉ. दिनेश ढिल्लों, दरवेश पूनिया, दलबीर सिंह मास्टर, सुरेंद्र कुमार इन सभी ने एक एक लाख रूपये का सहयोग दिया। इंदर सिंह ने 51हजार का योगदान संस्था में विकास के लिए दिया। Kaithal News

इस अवसर पर जाट हाई स्कूल सोसाइटी कार्यकारणी के सदस्य डॉ. सत्यवान माजरा, दलबीर कैरो, महावीर राविश, कॉलेज प्राचार्य डॉ.दिनेश सिंह ढिल्लों, जाट आईटीआई प्राचार्य कुलदीप गोपेरा, जाट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्राचार्य नरेश राणा, जाट शाइनिंग स्टार पब्लिक स्कूल प्राचार्य पंकज गुप्ता व शिक्षण संस्थान के सभी शिक्षक व गैर शिक्षक कर्मचारी विशेष तौर पर उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:– पुलिस ने दबोचे दो इनामी बदमाश, दो अवैध पिस्तौल व जिंदा कारतूस बरामद