आग पर काबू पाने के लिए करीब आधा दर्जन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया गया
कलायत (सच कहूँ/अशोक राणा)। Kalayat News: हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर स्थित गांव कैलरम के मुख्य बस अड्डे के पास सोमवार दोपहर करीब 1 बजे हुए एक भीषण अग्निकांड में किसानों को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। ट्रांसफार्मर के पास तारों में हुए शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण बताया जा रहा है। करीब चार एकड़ में रखा पराली का विशाल स्टॉक जलकर राख हो गया। आग की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई, लेकिन स्थानीय लोगों का आरोप है कि फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लगभग एक घंटे देरी से मौके पर पहुंचीं। इस दौरान मौके पर मौजूद किसानों और ग्रामीणों ने ट्रैक्टरों की मदद से पराली को अलग कर जलते स्टॉक को बचाने के प्रयास किए, लेकिन आग इतनी तेज़ी से फैली कि वे सफल नहीं हो पाए।
घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार अजय कुमार तुरंत मौके पर पहुंचे। आग की गंभीरता को देखते हुए, उन्होंने कैथल, कलायत, सीवन, पुण्डरी और राजौंद सहित आस-पास के क्षेत्रों से करीब आधा दर्जन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर बुलाया। घंटों की मशक्कत के बावजूद, समाचार लिखे जाने तक आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका था, क्योंकि पराली का स्टॉक बहुत अधिक था। स्टॉक के मालिकों में प्रदीप कुमार, राममेहर, सोम, राजू, रणधीर, लाभा राम, दलवीर, जगदीश और गुलाब शामिल हैं। किसानों ने बताया कि आग लगने के कारण उन्हें करीब दो करोड़ रुपये का भारी नुकसान हुआ है। Kalayat News
तहसीलदार अजय कुमार ने मौके का मुआयना करने के बाद बताया कि प्रशासन की तरफ से पीड़ित किसानों की हरसंभव सहायता की जाएगी। उन्होंने पुष्टि की कि फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं, लेकिन स्टाक ज्यादा होने के कारण अभी भी पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है। उन्होंने आगे बताया कि प्रशासन द्वारा नुकसान का आकलन किया जा रहा है और आग लगने के वास्तविक कारणों की जांच भी शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें:– एआई से महिला की अश्लील फोटो बना सोशल मीडिया पर डाली















