Hansi Police: हांसी पुलिस सुरक्षा के साथ, सेवा के दायित्व भी निभा रही

Hansi Police
मोबाइल फोन असली मालिक को लौटाते हुए पुलिस कर्मचारी

Honesty: हांसी (सच कहूँ/मुकेश)। हांसी पुलिस न केवल सुरक्षा व सेवा के दायित्व निभा रही है, बल्कि ईमानदारी का उत्कृष्ट उदाहरण भी पेश कर रही है। 24 नवंबर की सुबह गश्त के दौरान पुलिस चौकी सिसाय पुल में तैनात मुख्य सिपाही उमेद को दयाल सिंह कॉलोनी में एक मोबाइल फोन मिला। Hansi Police

पुलिस कर्मचारी ने तुरंत तत्परता दिखाते हुए मोबाइल के असल मालिक जींद के खापड़ निवासी अजय का पता लगाकर फोन सुरक्षित रूप से लौटा दिया। हांसी पुलिस की इस निष्ठावान और पारदर्शी कार्यवाही ने जनता के बीच पुलिस की सकारात्मक छवि को और मजबूत किया है। ऐसे कदम नागरिकों के भरोसे को बढ़ाते हैं और यह संदेश देते हैं कि पुलिस हर परिस्थिति में जनता की सहायता के लिए तत्पर है। Hansi Police