हनुमानगढ़। लाठी-डण्डे, लोहे की रापी-रॉड से लैस होकर घर में घुसे तीन जनों ने एक महिला पर हमला कर दिया। सिर में चोट लगने से महिला घायल हो गई। उसे अस्पताल ले जाकर उपचार करवाया गया। जब परिवार के सदस्य महिला का उपचार करवाकर वापस लौट रहे थे तब भी हमलावरों ने गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। घर में खड़े वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया। इस संबंध में रावतसर पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। Hanumangarh News
महिला को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए
पुलिस के अनुसार मुकेश कुमार (26) पुत्र पूर्णचन्द सांसी निवासी वार्ड 28, रावतसर ने रिपोर्ट के जरिए मुकदमा दर्ज करवाया कि दलीप पुत्र मांगीलाल, सीताराम पुत्र मांगीलाल, विशाल पुत्र दलीप सांसी निवासी वार्ड 28, रावतसर आपराधिक किस्म के बदमाश व्यक्ति हैं। शराब के नशे में धुत्त यह लोग सोमवार की दोपहर करीब एक बजे लाठी-डण्डे, लोहे की रापी, लोहे की रॉड लेकर होकर आए तथा जान से मारने की नियत से उसकी माता भंवरीदेवी के सिर में लोहे की धारदार रापी से वार कर चोट मारी। उसने व अन्य परिवारजनों ने बीच-बचाव कर छुड़वाया। इसके बाद उसकी माता को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए।
जब वे उसकी माता का प्राथमिक इलाज करवाकर वापस घर जा रहे थे तो दलीप वगैरा ने रास्ते में उनकी कार नम्बर एचआर 70 सी 6734 को रोककर लाठी-डण्डों व लोहे की रॉड से वार कर शीशे तोड़ दिए। उसके घर के पास खड़ी उनकी जीप नम्बर आरजे 31 सी 0398 का शीशा भी तोड़ दिया। उसे मारने के लिए उसके पीछे दौड़े। उसने महावीर टायर पंक्चर वाली दुकान में छुपकर अपनी जान बचाई। अब उसके भाई नेमीचन्द ने फोन कर बताया कि परिवार वालों ने फोन किया कि दलीप वगैरा ने उनके टैम्पो नम्बर आरजे 31 पीए 0423 का शीशा भी तोड़ दिया है तथा धमकी दे रहे हैं कि घर पर आए तो जिन्दा नहीं छोड़ेंगे, जान से मारेंगे। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान हैड कांस्टेबल विजय सिंह के सुपुर्द किया। Hanumangarh News
गाली-गलौज व मारपीट, घर में फेंके ईंट-पत्थर
हनुमानगढ़। घर के बाहर आकर गाली-गलौज, मारपीट करने तथा घर में ईंट-पत्थर फेंकने व कस्सी से वार कर चोट मारने का मामला सामने आया है। इस संबंध में भिरानी पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार रमेश कुमार (40) पुत्र रामकुमार जाट निवासी वार्ड दो, भिरानी ने रिपोर्ट पेश की कि भिरानी के ही सुरेन्द्र राव, सुरेन्द्र राव की पत्नी, लड़की अन्नू बाला व अन्य लड़कियों ने उनके घर के गेट के दरवाजे पर आकर गाली-गलौज तथा मारपीट की। इनके साथ एक कुत्ता था जिसने उन्हें काट खाया। इन लोगों ने घर में ईंट व पत्थर फेंके। उसके पैर पर कस्सी से वार किया। इससे चोट लगी। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर एफआईआर दर्ज कर अनुसंधान हैड कांस्टेबल करणीसिंह के सुपुर्द किया।















