Ram Mandir Updates: अयोध्या। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीराम जन्मभूमि परिसर में स्थित 191 फुट ऊँचे मंदिर शिखर पर पवित्र भगवा ध्वज का आरोहण किया। यह ऐतिहासिक क्षण मंदिर के पूर्ण निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण अध्याय के रूप में देखा जा रहा है। प्रधानमंत्री ने इस अवसर को “आध्यात्मिक पुनर्जागरण का पर्व” बताते हुए कहा कि यह ध्वज केवल एक प्रतीक नहीं, बल्कि सदियों के तप, संघर्ष और आस्था का प्रत्यक्ष साक्ष्य है। Ram Mandir News
ध्वजारोहण कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहे। पूरे अयोध्या धाम में इस भव्य समारोह को लेकर उत्साह का वातावरण रहा। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि राम मंदिर का पूर्ण होने जा रहा स्वरूप उन तमाम पीढ़ियों के धैर्य और विश्वास की जीत है जिन्होंने राम राज्य के आदर्शों को अपने जीवन का मार्गदर्शन माना। उन्होंने कहा कि भगवा ध्वज भारतीय संस्कृति की आध्यात्मिक ऊर्जा, सत्य, साहस, त्याग और मर्यादा के सिद्धांतों का द्योतक है। Ram Mandir News
प्रधानमंत्री ने कहा, “यह धर्म ध्वज मात्र कपड़े का एक टुकड़ा नहीं है। यह हमारी सनातन परंपरा की अखंड धारा का प्रतीक है। इस पर अंकित सूर्यवंश का चिह्न, ‘ॐ’ का पवित्र स्वर एवं कोविदारा वृक्ष का चिन्ह राम राज्य की नैतिकता, समानता और करुणा के संदेश को धारण करता है।”
उन्होंने आगे कहा कि आने वाले समय में यह ध्वज अयोध्या की आध्यात्मिक पहचान के साथ-साथ भारत के उत्थान की प्रेरणा का केंद्र बनेगा। प्रधानमंत्री ने देशवासियों से आह्वान किया कि वे 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को सामूहिक प्रयासों से साकार करें।
श्रीराम के जीवन का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि राम केवल अयोध्या के राजा भर नहीं थे, बल्कि त्याग, न्याय, प्रेम और कर्तव्य के सर्वोच्च आदर्श हैं। आश्रमों में ऋषियों की मार्गदर्शना, भक्तों का प्रेम और मित्रों की निष्ठा ने उनके व्यक्तित्व को और परिपूर्ण बनाया। यही मूल्य आज भी भारत की सामाजिक और सांस्कृतिक शक्ति के आधार हैं। Ram Mandir News















