Bihar Accident: ट्रक व ऑटो-रिक्शा में हुई आमने सामने की जबरदस्त टक्कर, पांच की मौत

Hoshiarpur News
सांकेतिक फोटो

Bihar Accident: पटना। बिहार के शेखपुरा जिले में मंगलवार को हुए भीषण सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को गमगीन कर दिया। शेखपुरा–सिकंदरा मार्ग पर मनिंडा गाँव के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक और ऑटो-रिक्शा की आमने-सामने हुई जोरदार भिड़ंत में पाँच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। यह क्षेत्र राष्ट्रीय राजमार्ग 33ए के अंतर्गत आता है। Bihar News

शेखपुरा के पुलिस अधीक्षक बलिराम कुमार चौधरी ने दुर्घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो-रिक्शा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। क्षतिग्रस्त वाहन में फंसे शवों को बाहर निकालने के लिए बचाव दल को जेसीबी मशीन की सहायता लेनी पड़ी। सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ऑटो-रिक्शा शेखपुरा की ओर जा रहा था, तभी विपरीत दिशा से आ रहा एक ट्रक तेज गति में नियंत्रण खो बैठा और उसने ऑटो को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तीव्र थी कि तिपहिया वाहन उछल कर सड़क से दूर जा गिरा। हादसे के समय ऑटो में कुल सात यात्री सवार थे। Bihar News

दुर्घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण तुरंत घटनास्थल पर पहुँचे और घायलों को बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी। बरबीघा और शेखपुरा थाने की टीमों ने मौके पर पहुँचकर यातायात को नियंत्रित किया और घायलों को उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा। उनकी हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें पावापुरी के उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर कर दिया।

दुर्घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार, गलत दिशा में ड्राइविंग और भारी वाहनों की ढीली निगरानी के कारण इस प्रकार की घटनाएँ आम हो गई हैं। लोगों ने प्रशासन से सख्त निगरानी, स्पीड कंट्रोल और भारी गाड़ियों के बेहतर प्रबंधन की माँग की। Bihar News

हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन शोक में डूब गए। जिला प्रशासन ने मामले की विस्तृत जाँच शुरू कर दी है। यह पता लगाया जा रहा है कि दुर्घटना ड्राइवर की लापरवाही, तेज रफ्तार या अन्य किसी तकनीकी त्रुटि के कारण हुई। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को उचित आर्थिक सहायता देने पर भी विचार शुरू कर दिया है।