करोड़ों की लागत से बना रानियां का खेल स्टेडियम अब नशेड़ियों की पनाहगाह

Rania News
Rania News: करोड़ों की लागत से बना रानियां का खेल स्टेडियम अब नशेड़ियों की पनाहगाह

इंजेक्शन-सुइयां बिखरी पड़ी हैं, युवा सरेआम चिट्टा फूंक रहे

  • दस साल पहले युवाओं के लिए बने सपनों के स्टेडियम का हाल आज बदहाल

रानियां (सच कहूँ/सुनील कुमार)। Rania Sports Stadium: करीब दस वर्ष पूर्व रानियां के युवाओं को खेलों में नई उड़ान देने और क्षेत्र में खेल संस्कृति को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से करोड़ों रुपये की लागत से बना खेल स्टेडियम रानियां आज अपने मूल उद्देश्य से भटक चुका है। आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित यह स्टेडियम, जहां खिलाड़ी तैयार होने चाहिए थे, वहां अब नशेड़ियों का जमघट लगा रहता है।

दिनभर यहां नशे के इंजेक्शन, चिट्टा, हैरोइन और विभिन्न नशीले पदार्थों का खुलेआम सेवन किया जा रहा है। नानुआना रोड पर स्थित इस स्टेडियम के आस-पास रिहायशी इलाका और आईटीआई केंद्र भी बने हुए हैं। नशेड़ियों के रोजाना के जमावड़े से लोग सुबह-शाम यहां से गुजरने में डरते हैं। कई स्थानीय लोगों व नगर पालिका चेयरमैन ने इसकी भयावह स्थिति को लेकर प्रशासन से बार-बार गुहार लगाई, मगर सुधार की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

दस साल पहले युवाओं के लिए बने सपनों के स्टेडियम का हाल आज बदहाल

करीब तीन एकड़ भूमि पर बना यह स्टेडियम वर्ष 2013 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार के बड़े नेताओं की मौजूदगी में शुरू हुआ था। 2015 में इसका उद्घाटन हुआ और इसमें इंडोर हॉल, दर्शक दीर्घा, खिलाड़ियों के चेंजिंग रूम, स्टोर रूम, आॅफिस और आउटडोर मैदान सहित बिजली-पानी की पुख्ता व्यवस्था मौजूद थी। लेकिन आज स्थिति यह है कि मैदान में खिलाड़ियों की जगह कचरे, झाड़ियों, पत्थरों और टूटी शराब की बोतलों से पटा पड़ा है।

नशे के इंजेक्शन, सुइयाँ, सिल्वर पन्नियां जगह-जगह बिखरी हुई हैं। परिसर की लाइटें, नल, पंखे, शीशे, दरवाजे और तार तक गायब हो चुके हैं। युवा खिलाड़ी यहां आना बंद कर चुके हैं और पूरा इलाका नशे का अड्डा बन चुका है। स्थानीय लोगों के अनुसार वार्ड नंबर 7 व 8 के कई युवा इसी स्टेडियम में नशे के आदी बने और कई की समय से पहले मौत भी हो चुकी है। Rania News

यह भी पढ़ें:– सरसा के इन स्कूलों की मान्यता हो सकती है रद्द