डीके कॉन्वेंट स्कूल की खेल प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने दूसरे दिन भी दिखाया दम

Kairana
Kairana: डीके कॉन्वेंट स्कूल की खेल प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने दूसरे दिन भी दिखाया दम

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana: मंगलवार को कस्बे की टीचर्स कॉलोनी में स्थित दानवीर कर्ण कॉन्वेंट स्कूल में चल रहे खेल सप्ताह के दूसरे दिन द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ व पंचम कक्षा के छात्र-छात्राओं ने खेलकूद की विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। ग्रुप-बी में द्वितीय व तृतीय कक्षा तथा ग्रुप-सी में चतुर्थ व पंचम कक्षा के छात्र-छात्राएं प्रतिभागी रहें। ग्रुप-बी में द्वितीय कक्षा में बॉल कलेक्ट प्रतियोगिता में फरहान प्रथम, अब्दुल समद द्वितीय एवं सलमान तृतीय स्थान पर रहें जबकि ग्रुप-बी में ही थर्ड क्लास में म्यूजिकल चेयर में आकृति प्रथम, जैनब द्वितीय व नाइला सदफ ने तृतीय स्थान हासिल किया।

ग्रुप-सी में चतुर्थ कक्षा में स्कीपिंग रस्सा कूद में आफिया प्रथम, तन्नु चौधरी द्वितीय व इनाशा तृतीय स्थान पर रहें। वहीं, ग्रुप-सी में ही कक्षा पंचम में कैरम में आरव पुनिया प्रथम, रियान्श द्वितीय व अजहद तृतीय स्थान पर रहें। प्रतियोगिता के मेधावी छात्र-छात्राओं को विद्यालय चेयरमैन राजकुमार सेन ने पुरस्कार व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान अमृत गोयल, शीशपाल सिंह, मनोज वर्मा, आदित्य राज, मनीष थालिया, घनश्याम सिंह, अवनीश सैनी, शांतनु राज, कमलेश गौड, संजना सैनी, अंकिता सैनी, सना रानी, पारुल शर्मा, गीता राज, अनीता भारती, दीपिका गुप्ता, जगदीश चौहान आदि का विशेष योगदान रहा। Kairana