आतंकवाद इंसानियत के लिए सबसे बड़ा कैंसर: मुफ़्ती अतहर शम्सी

Kairana News
Kairana News: आतंकवाद इंसानियत के लिए सबसे बड़ा कैंसर: मुफ़्ती अतहर शम्सी

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: अल-कुरआन-एकेडमी कैराना के निदेशक मुफ्ती अतहर शम्सी ने विगत दिनों राजधानी दिल्ली में लालकिले के निकट हुए विस्फोट की निंदा करते हुए कहा कि आतंकवाद इंसानियत का वह कैंसर है जो न केवल जानें लेता है, बल्कि समाज की आत्मा को भी छलनी कर देता है। कहा कि उनके लिए सबसे बड़ा सदमा यह है कि इस जघन्य वारदात में शामिल नौजवान और उसके साथी उच्च शिक्षित डॉक्टर थें, जिनका असली काम इंसानी जान बचाना होता है। यह इंसानियत के खिलाफ सबसे बड़ा विश्वासघात है। इस मौके पर इस्लाम की असल शिक्षा को याद करना ज़रूरी है। कुरान कहता है, “…और तुम लड़ो उन्हीं से जो तुमसे लड़ते हैं, लेकिन ज़्यादती मत करो। अल्लाह ज़्यादती करने वालों को पसंद नहीं करता।” (सूरह अल-बक़रा: 190) और एक और जगह कुरान पूरी मानवता की जान की क़ीमत यूँ बयान करता है Kairana News

“जिसने एक बेगुनाह की जान ली… तो उसने पूरी इंसानियत को क़त्ल कर दिया।” (सूरह अल-माइदा: 32) इस्लाम किसी भी तरह की गैर-कानूनी हिंसा, दहशतगर्दी और निर्दोष लोगों की हत्या की कोई इजाज़त नहीं देता। इस्लाम का संदेश केवल दया, रहमत, इंसाफ़ और अमन है। पैगंबर ने फ़त्ह-ए-मक्का के दिन बदला लेने की शक्ति होने के बावजूद अपने दुश्मनों से कहा: “जाओ, तुम सब आज़ाद हो।”

आज ज़रूरत है कि हम सभी मज़हब, जाति, विचार से ऊपर उठकर आतंकवाद, नफ़रत और हिंसा के खिलाफ एकजुट हों। उन्होंने देशवासियों से अपील की है कि आतंकवाद को किसी धर्म या समुदाय से जोड़ने की नादानी न करें। यह नफ़रत फैलाने वालों की साज़िश है, और हमें इसे नाकाम करना है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– डीके कॉन्वेंट स्कूल की खेल प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने दूसरे दिन भी दिखाया दम