कूड़े के डंप में लगी आग से कार जली, फायर ब्रिगेड ने अन्य वाहन बचाए  

Kotkapura News
Kotkapura News: आग से जली गाड़ी का दृश्य।

थाना सिटी की दीवार के पास बने डंप से फैली आग

  • लोगों से सुरक्षित स्थानों पर वाहन खड़े करने की अपील

कोटकपूरा (सच कहूँ/अजय मनचंदा)। Kotkapura News: थाना सिटी की दीवार के पास बने कूड़े के डंप में अचानक आग लगने से पास की पार्किंग में खड़ी एक कार पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुँचीं और स्थानीय लोगों की मदद से आग को फैलने से रोका गया। इस प्रयास से कई अन्य कीमती गाड़ियों को नुकसान से बचा लिया गया। Kotkapura News

जानकारी के अनुसार, जैतो रोड पर थाना सिटी की दीवार के पास एक पार्किंग संचालित की जाती है, जहां कूड़े का डंप भी बना हुआ है। सुबह अचानक डंप में लगी आग फैलकर पार्किंग में खड़ी एक कार तक पहुँच गई। बताया गया कि जली हुई कार रेलवे रोड पर मोबाइल दुकान में काम करने वाले गुरप्रीत सिंह की थी, जो रोजाना अपनी कार वहीं खड़ी कर काम पर जाता था। आग से उसकी कार को भारी नुकसान पहुँचा। फायर ब्रिगेड अधिकारी प्रेमवीर शर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुँची और लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अपने वाहन उन स्थानों पर न खड़े करें जहाँ कूड़ा पड़ा हो, क्योंकि वहाँ किसी भी समय आग लगने का खतरा रहता है।

यह भी पढ़ें:– Bijli Bill Rahat Yojana: बिजली बिल राहत योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं उपभोक्ता: एसई