साध-संगत ने जरूरतमंद महिला को सिर ढकने के लिए बनाकर दिया आशियाना
Aashiana: पिलानी/झुंझनू(सच कहूँ न्यूज)। ब्लॉक पिलानी जिला झुंझनू की साध-संगत ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए विधवा बुजुर्ग माता को मकान बनाकर दिया है। जिस पर साध-संगत का लगभग 2 लाख रुपए खर्च आया। सिर ढकने के लिए छत तैयार होते देख मंजू देवी की आंखों से खुशी के आंसू छलक उठे। Jhunjhunu News
जानकारी देते हुए ब्लॉक प्रेमी सेवक तहसीलदार रामफल इन्सां, नम्र सेवादार आशीष इन्सां ने बताया की ब्लॉक के गांव लिखवा ब्लॉक पिलानी निवासी स्व. सुरेंद्र लाल की धर्मपत्नी मंजू देवी के मकान में बने एकमात्र कमरे की छत बेहद कंडम हालात में थी जिस से कभी भी कोई हादसा हो सकता था। मंजू देवी के पति की 26 वर्ष पहले मौत हो गई थी। परिवार में 2 बेटियां है जो शादीशुदा है। इसलिए कमरे की छत बदलवाने या दोबारा कमरे का निर्माण करवाने में परिवार असमर्थ था। कड़ाके की ठंड में खस्ताहाल मकान में गुजर-बसर कर रहे थे। इसकी सूचना डेरा सच्चा सौदा के ब्लॉक जिम्मेवारों तक पहुंची तो उन्होंने विधवा बहन मंजू देवी को मकान बनाकर देने का निर्णय लिया।
सर्दी-गर्मी के मौसम में खस्ताहाल मकान में कर रहे थे गुजर-बसर |
साध-संगत ने 1 दिन में एक कमरा व शौचालय-बाथरूम का निर्माण करवाकर पूज्य गुरुजी के पावन वचनों पर फूल चढ़ाए। विधवा बहन मंजू देवी की बेटी अनीता रानी और सुनीता रानी अपनी मां का मकान बनने पर पूज्य गुरुजी व डेरा श्रद्धालुओं का धन्यवाद करते हुए नहीं थक रही थी। उनकी आंखें उस वक्त खुशी से नम हो गई जब उन्होंने अपनी मां के लिए मकान की छत देखी।
उसने पूज्य गुरु जी का और सेवादारों का दिल से धन्यवाद करते हुए कहा कि धन्य हैं ऐसे रूहानी संत जिनकी पावन प्रेरणा से डेरा सच्चा सौदा साध संगत ने उनके लिए मकान बनाकर दिया। इस सेवा कार्य में मिस्त्री सेवादार राजेश इन्सां चहड़ खुर्द ब्लॉक बहल, ब्लॉक लोहारू से कृष्ण कुमार इन्सां, रंजीत सिंह इन्सां, मान सिंह इन्सां, जाखल ब्लॉक समिति से रामचंद्र इन्सां, 15 मेंबर सतवीर इन्सां, रामधारी इन्सां, धर्मचंद इन्सां व सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर कमेटी के सेवादारों व साध-संगत का सहयोग रहा। Jhunjhunu News















