साइबर क्राइम और सहकारिता पर विशेष जागरूकता सत्र संपन्न
चरखी दादरी (सच कहूँ न्यूज)। Charkhi Dadri News: महिला महाविद्यालय झोझू कलां में हरियाणा राज्य सहकारी विकास प्रसंघ (हरकोफेड) के तत्वावधान में एक दिवसीय युवा कौशल विकास कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर हरकोफेड के शिक्षा अधिकारी देवेंद्र सिवाच ने शिरकत की। मंच का संचालन प्रोफेसर शर्मिला ने किया। छात्राओं को संबोधित करते हुए सिवाच ने सहकारिता आंदोलन की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सहकारिता केवल एक आर्थिक गतिविधि नहीं, बल्कि एक संस्कार है जो एक सब के लिए और सब एक के लिए की भावना पर आधारित है। Charkhi Dadri News
सिवाच ने कहा कि आज के युवाओं का कौशल विकास ही राष्ट्र की तरक्की का आधार है और सहकारिता क्षेत्र में युवाओं के लिए अपार संभावनाएं मौजूद हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के उपयोग में बरती जाने वाली सावधानियों, आॅनलाइन बैंकिंग फ्रॉड और फर्जी लॉटरी जैसे झांसों के बारे में विस्तार से बताया। इंस्पेक्टर पुनिया ने छात्राओं को आगाह करते हुए कहा कि सावधानी ही बचाव है। उन्होंने साइबर अपराध का शिकार होने पर तुरंत राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया भी समझाई। इस मौके जमींदारा समिति दादरी डायरेक्टर प्रविंद्र मांढ़ी ने कहा कि सहकारिता विषयों पर जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने छात्राओं को सहकारिता की स्कीमों विशेष सीएम पैक्स सोसायटी से होने वाले लाभ के बारे भी विस्तृत जानकारी दी। Charkhi Dadri News
यह भी पढ़ें:– 25.33 लाख रुपये की लूट का खुलासा, तीन गिरफ्तार, 21 लाख रुपये बरामद















