पाकिस्तानी तस्करों से संबंध, पंजाब के जिलों में सप्लाई की थी योजना
- नाकाबंदी के दौरान पकड़े गए आरोपी, पिस्तौल और कारतूस बरामद
तरनतारन (सच कहूँ न्यूज)। Tarn Taran News: तरनतारन पुलिस ने सीमा पार से हथियार तस्करी करने वाले एक रैकेट का पदार्फाश किया है। पुलिस ने दो तस्करों को दो पिस्तौल और चार कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसएसपी तरनतारन सुरेंद्र लांबा की देखरेख में की गई।
सीआईए स्टाफ तरनतारन को मानवीय और तकनीकी खुफिया जानकारी के माध्यम से पता चला था कि आरोपियों के पाकिस्तानी तस्करों से संबंध हैं। आरोपी विभिन्न तरीकों से सीमा पार से अवैध हथियार लाकर पंजाब के अलग-अलग जिलों में सप्लाई करते थे। सूचना मिली थी कि आरोपी गांव दलिरी में बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर विदेशी पिस्तौलों के साथ घूम रहे हैं और इन्हें बेचने की फिराक में हैं। इस पर सीआईए स्टाफ टीम ने गांव दलिरी में विशेष नाकाबंदी की।
चेकिंग के दौरान बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर आते दो संदिग्ध युवकों को रोका गया। पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शेर सिंह उर्फ गोरी निवासी डल और सुखबीर सिंह उर्फ सुखा निवासी कालेके के रूप में हुई। तलाशी लेने पर उनके पास से 30 बोर की दो पिस्तौल, चार कारतूस और एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद हुई। आरोपियों के खिलाफ खालरा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर लिया गया है।
छह संगीन मामलों में वांछित बंबीहा गैंग का गुर्गा गिरफ्तार, तीन पिस्तौल बरामद
मानसा। बुढलाड़ा पुलिस ने बंबीहा गैंग के एक सक्रिय गुर्गे को गिरफ्तार कर क्षेत्र में संभावित अपराध को टाल दिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तीन पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। यह कार्रवाई एसपी इन्वेस्टिगेशन मनमोहन सिंह औलख की देखरेख में नियमित नाकाबंदी और वाहनों की चेकिंग के दौरान की गई। पुलिस टीम ने सुखचैन, जिला सिरसा (हरियाणा) निवासी रामबक्श उर्फ बक्शी को रोका। तलाशी लेने पर उसके पास से दो .32 बोर की पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, एक .315 बोर का देसी कट्टा और एक कारतूस बरामद हुआ। Tarn Taran News
आरोपी पर थाना सिटी बुढलाड़ा में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। एसपी इन्वेस्टिगेशन ने बताया कि आरोपी रामबक्श एक शातिर अपराधी है। उसने हाल ही में हरियाणा के बड़ागुढ़ा, जिला सिरसा में फायरिंग की दो वारदातों को अंजाम दिया था। इन मामलों में वह भगौड़ा चल रहा था और हरियाणा में उसके खिलाफ कुल छह आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस को संदेह है कि वह मानसा जिले में भी किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहा था। पुलिस आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी, ताकि उसके नेटवर्क और मानसा जिले में आने के मकसद की गहन जांच की जा सके।
यह भी पढ़ें:– अवैध कॉलोनी पर गरजा बुलडोजर, कराई गई ध्वस्तीकरण की कार्यवाही















