Haryana: हरियाणा के इन जिलों की बदल जाएगी तस्वीर, 40 करोड़ 40 लाख रुपये की मंजूरी

Haryana
Haryana: हरियाणा के इन जिलों की बदल जाएगी तस्वीर, 40 करोड़ 40 लाख रुपये की मंजूरी

Haryana: चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि पूरे प्रदेश में जरुरत के अनुसार अस्पतालों का अपग्रेडेशन किया जाएगा। राज्य सरकार का प्रयास है कि हर व्यक्ति को उसके घर के नजदीक सस्ती एवं सुलभ स्वास्थ्य सेवा मिले। उन्होंने बताया कि महेंद्रगढ़ और बहादुरगढ़ में अस्पतालों के अपग्रेडेशन और निर्माण के लिए लगभग 40 करोड़ 40 लाख रुपये की मंजूरी दी गई है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार बुनियादी ढांचा मजबूत कर रही है और अस्पतालों में आधुनिक मशीनों को स्थापित किया जा रहा है।

UP New Highway: यूपी वालों के लिए अच्छी खबर, इन जिलों और गांवों से होकर गुजरेगा ये नया हाईवे, सरकार से मिली मंजूरी

उन्होंने बताया कि महेंद्रगढ़ जिला में 50 बैड के अस्पताल को अपग्रेड करके 100 बैड के अस्पताल में परिवर्तित करके निर्माण किया जाएगा। इसके लिए 2301.01 लाख रुपये की रिवाइज्ड-लागत को मंजूर किया गया है। इसी प्रकार, बहादुरगढ़ में सिविल अस्पताल के अपग्रेडेशन हेतु बकाया काम को पूरा करने के लिए 17 करोड़ 37 लाख 56,337 रुपए की मंजूरी दी गई है। आरती सिंह राव ने कहा कि उन्होंने विभाग को निर्देश दिए हुए हैं कि जिस क्षेत्र में किसी भी स्वास्थ्य संस्थान को अपग्रेडेशन करने की आवश्यकता हो और पात्र हो तो उनको जल्द से जल्द अपग्रेड किया जाए ताकि लोगों को सुविधा हो सके।

आईटी के माध्यम से मजबूत हुआ स्वास्थ्य सेवाओं का निगरानी तंत्र: राव Haryana

स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कम्युनिटी लेवल पर हेल्थ केयर सर्विस डिलीवरी की मॉनिटरिंग और मैनेजमेंट को मजबूत करने के लिए इन्फॉर्मेशन-टेक्नोलॉजी (आइटी) की कई पहल की हैं। आईटी पहल से मौजूद रिसोर्स का सबसे अच्छा इस्तेमाल करने में मदद मिलेगी। स्वास्थ्य मंत्री ने आज इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि “व्हीकल ट्रैकिंग और लॉग मैनेजमेंट सिस्टम” वेब एप्लिकेशन के रूप में नई आईटी पहल है।

इनके अलावा, एनीमिया मुक्त हरियाणा, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम और डब्ल्यूसीडी स्कूल सेहत पोर्टल अन्य आईटी पहल हैं। उन्होंने बताया कि ‘व्हीकल ट्रैकिंग और लॉग मैनेजमेंट सिस्टम’ को मोबाइल हेल्थ टीमों के रोजाना के मूवमेंट की ट्रांसपेरेंट और अच्छी मॉनिटरिंग पक्का करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह सिस्टम डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेटर्स को खास टीमों को गाड़ियां देने और उनके विजिÞट की जगहें अलॉट करने में मदद करता है। हर टीम दिन की शुरूआत में इस एप्लिकेशन में लॉग-इन करती है, एक फोटो के साथ शुरूआती ओडोमीटर रीडिंग रिकॉर्ड करती है और हर विजिÞट की गई साइट पर इमेज के साथ ओडोमीटर रीडिंग कैप्चर करना जारी रखती है। दिन के आखिर में, टीम पार्किंग की जगह पर लौटने पर क्लोजिंग ओडोमीटर रीडिंग और उससे जुड़ी फोटो रिकॉर्ड करती है।