वाराणसी। शहरवासियों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से गुरुवार प्रातः प्रशासन की ओर से विशेष जनसंपर्क अभियान चलाया गया। अभियान के अंतर्गत अधिकारी दल ने घर-घर पहुँचकर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के संबंध में लोगों को जानकारी दी तथा फॉर्म भरने के लिए प्रेरित किया। साथ ही स्वच्छता व्यवस्था के पालन एवं नगर निगम द्वारा प्रदत्त सुविधाओं का लाभ उठाने की अपील की। इस दौरान जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार तथा नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल स्वयं मौजूद रहे। Varanasi News
जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने मीडिया से वार्ता में कहा-“भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य प्रगति पर है। सभी योग्य मतदाताओं तक गणना प्रपत्र पहुँचाए जा रहे हैं। अनेक नागरिकों ने अभी तक प्रपत्र वापस नहीं किए हैं, इसलिए प्रशासनिक दल व्यक्तिगत रूप से घर-घर जाकर उन्हें सहायता प्रदान कर रहा है।” उन्होंने बताया कि डिजिटाइजेशन प्रक्रिया में जनता का सहयोग अत्यंत आवश्यक है तथा सभी बीएलओ और पार्षद इस मुहिम में सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं।
वहीं, नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने बताया “डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण तथा वार्डों की मूलभूत समस्याओं की जानकारी हेतु वार्ड स्तर पर निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को पहड़िया वार्ड का निरीक्षण किया गया, जहाँ नागरिकों से सफाई व्यवस्था सुधारने के सुझाव प्राप्त हुए।” उन्होंने यह भी कहा कि जहाँ नियमित सफाई या कचरा संग्रहण में लापरवाही की शिकायत है, वहाँ जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। नागरिकों द्वारा बताई गई समस्याओं का समाधान 10 दिनों के भीतर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। Varanasi News















