Australia v England 1st Test: नई दिल्ली। पर्थ में सम्पन्न एशेज श्रृंखला के प्रथम टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी पराजय झेलनी पड़ी। इस प्रदर्शन से इंग्लैंड के (former Cricketer Ian Botham) पूर्व महान ऑलराउंडर सर इयान बॉथम गहराई से व्यथित दिखे। उन्होंने टीम की रणनीति और खेल के अंदाज़ पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि वर्तमान शैली से परिणाम सकारात्मक नहीं मिल सकते। Australia v England
इयान बॉथम ने एक साक्षात्कार में कहा, “पर्थ में इंग्लैंड की खेल शैली बेहद निराशाजनक रही। यह प्रदर्शन किसी भी मानक पर स्वीकार्य नहीं माना जा सकता। टीम को तुरंत ऊर्जा और गंभीरता दिखानी होगी। बार-बार यह सुनना कि ‘हम इसी तरह खेलते हैं’ अब बर्दाश्त से बाहर हो रहा है। यदि यही तरीका अपनाया जाएगा, तो परिणाम 5-0 की एकतरफा हार में बदल सकता है।”
उन्होंने आगे कहा कि खिलाड़ियों को इंग्लैंड की जर्सी पहनने के गर्व और जिम्मेदारी को समझना चाहिए और बेखौफ बैजबॉल शैली पर अंधा विश्वास छोड़ना चाहिए। बॉथम के अनुसार, परिस्थिति के अनुरूप संयम और समझदारी से क्रिकेट खेलना ही टीम को सफल बनाएगा। Australia v England
गौरतलब है कि पर्थ टेस्ट मुकाबला मात्र दो दिनों में समाप्त हो गया। इंग्लैंड की टीम दोनों पारियों में मिलाकर केवल 67.3 ओवर ही टिक सकी। पहली पारी में 172 और दूसरी पारी में 164 रन के साथ इंग्लैंड पूरी तरह लड़खड़ा गया। वहीं, 205 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड की तूफानी शतकीय पारी (83 गेंदों पर 123 रन) की बदौलत मुकाबला 28.2 ओवर में ही 8 विकेट से अपने नाम कर लिया। लाबुशेन 51 रन बनाकर नाबाद लौटे।
ब्रैंडन मैक्कुलम और बेन स्टोक्स की अगुवाई में इंग्लैंड की तेज़ गति से रन बनाने वाली बैजबॉल शैली को लेकर दुनिया भर में चर्चा होती रही है, परंतु आलोचकों का मानना है कि यह तरीका लगातार बड़े मुकाबलों में प्रभावी साबित नहीं हो पा रहा। यही कारण है कि इंग्लैंड पिछले तीन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनलों में जगह बनाने में असफल रहा है। Australia v England















