पूर्व में सीवर लाइन बिछा तोड़ी गई सड़कें दुरुस्त न करवाने को लेकर जताई नाराजगी
हनुमानगढ़। जंक्शन के मुख्य बाजार में शहीद भगतसिंह चौक के पास चल रहा गड्ढे खोदकर सीवर लाइन बिछाने का कार्य गुरुवार को आसपास के व्यापारियों ने रूकवा दिया। व्यापारियों ने शहर में पूर्व में सीवर लाइन बिछाने के बाद सड़क में किए गए गड्ढों को भरवाने के बाद ही नई जगह कार्य शुरू करने की बात ठेकेदार के समक्ष रखी। ठेकेदार की ओर से एक सप्ताह में कार्य पूर्ण कर गड्ढों को भरवाने के आश्वासन पर व्यापारी माने और कार्य शुरू करने दिया। व्यापारियों ने कहा कि शहर में सीवर लाइन बिछाने के नाम पर सभी सड़कों को तोड़ दिया गया है। Hanumangarh News
सीवर लाइन बिछाने के बाद सड़कों की मरम्मत नहीं करवाई गई। सड़कों में आज भी गड्ढे बने हुए हैं। इस कारण आवागमन बाधित हो रहा है। पूर्व में बस स्टैंड रोड, संगरिया रोड पर तोड़ी गई सड़कों को अभी तक दुरुस्त नहीं किया गया कि सीवर लाइन बिछाने वाली कम्पनी ने शहर में बची हुई सड़कों को भी तोड़ना शुरू कर दिया है। इससे व्यापारियों का व्यापार भी प्रभावित हो रहा है।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि वादे अनुसार एक सप्ताह में कार्य पूर्ण कर सड़कों में बनाए गए दुरुस्त नहीं किए गए तो आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा। उन्होंने जिला कलक्टर से भी मांग की कि सीवर लाइन बिछाने के कार्य की मॉनिटरिंग कर शहर में चल रहा कार्य जल्द पूर्ण करवाया जाए ताकि आमजन के साथ व्यापारियों को हो रही परेशानी से निजात मिले। Hanumangarh News















