
नैनीताल (एजेंसी)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) गुरुवार को सरोवर नगरी में सुबह की सैर पर निकले और आम जनता, पर्यटकों एवं स्कूली बच्चों से मुलाकात की। श्री धामी ने एक ठेले पर चाय की चुस्की भी ली। मुख्यमंत्री ने मानस खंड परियोजना के तहत नैना देवी मंदिर के सौंदर्यीकरण कार्यों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने बताया कि मंदिर को और अधिक भव्य व आकर्षक स्वरूप देने के लिए 11 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने डीएसए ग्राउंड, बलियानाला एवं ठंडी सड़क पर भूस्खलन सुरक्षा कार्यों की भी जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने शीत लहर को देखते हुए प्रदेशभर में रेन बसेरों में आवश्यक सुविधाओं को सुदृढ़ करने के साथ ही अलाव जलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि सभी रेन बसेरों में उचित व्यवस्था की जाए तथा कंबल उपलब्ध कराए जाएं । Nainital News
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर जिले में टीमों को सक्रिय रखते हुए शहरों, कस्बों और प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर प्रभावी निगरानी सुनिश्चित की जाए, ताकि असहाय एवं बेघर लोगों को समय पर राहत मुहैया कराई जा सके। इसी के साथ ही धामी ने नैनीताल प्रशासनिक अकादमी में विभिन्न क्षेत्रों से आई जनता से मुलाकात की व उनकी समस्याएं भी सुनीं। ग्राम सौड़ से आए ग्रामीणों द्वारा पंगोट-देचौड़ी सड़क स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया गया। ग्रामीणों ने कहा कि काफी लंबे समय से चली आ रही मांग आज पूरी हो गई है। Nainital News
ग्रामीणों ने राजकीय इंटर कॉलेज सौड़ में अध्यापकों की तैनाती एवं भवन निर्माण की मांग भी रखी। इस संबंध में मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर विधायक नैनीताल सरिता आर्या, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट,दर्जा मंत्री अनिल कपूर डब्बू,आयुक्त कुमाऊँ मंडल दीपक रावत, पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊँ रिद्धिम अग्रवाल, जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी समेत अनेक अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:– ये भात हरियाणा में बन गया चर्चा का विषय, जानिये…














