Rajasthan Weather News: दिसम्बर महीने में सर्दी को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Rajasthan Weather News

Rajasthan Weather Update: हनुमानगढ़ (हरदीप सिंह)। सर्दी ने सुबह-शाम के समय अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। हालांकि दोपहर में खिल रही कड़क धूप राहत पहुंचा रही है। दिसम्बर के प्रथम सप्ताह में न्यूनतम तापमान में गिरावट होने से सर्दी का असर तेज होगा। गुरुवार को राजस्थान के उत्तरी क्षेत्र में हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर व बीकानेर में हवाएं ठंडी चलीं। मौसम ठंडा बना रहा। Rajasthan Weather News

उधर, मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर की ओर से जारी किए गए राजस्थान मौसम अपडेट के अनुसार एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 28 नवम्बर को अजमेर, जयपुर, उदयपुर संभाग व आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश/बूंदाबांदी होने की संभावना है। शेष अधिकांश भागों में आगामी दिनों में मौसम मुख्यत: शुष्क रहने की संभावना है। 29-30 नवम्बर को राज्य के दक्षिणी में पूर्वी भागों में कहीं-कहीं मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। दिसम्बर के प्रथम सप्ताह में उत्तरी हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में पुन: 3-4 डिग्री गिरावट होने व शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं शीतलहर चलने की संभावना है। Rajasthan Weather News