UP Railway: खुशखबरी, बिजनौर से मेरठ तक बनेगी नई रेलवे लाइन! इन गांवों और कस्बों की जमीनें हो जाएंगी सोना, आई नई जानकारी

UP Railway
UP Railway: खुशखबरी, बिजनौर से मेरठ तक बनेगी नई रेलवे लाइन! इन गांवों और कस्बों की जमीनें हो जाएंगी सोना, आई नई जानकारी

मेरठ (सच कहूँ/रकम सिंह)। UP Railway: आज तक, बिजनौर और मेरठ के बीच सीधा रेल मार्ग नहीं है। लोग आमतौर पर हापुड़ या अन्य माध्यम से यात्रा करते हैं, जिससे समय-नुकसान और असुविधा होती है। पिछले कई दशकों में लोगों ने इस रेल लिंक की मांग की, ताकि बिजनौर और मेरठ के बीच लौट-फिरने में सुविधा हो सके।

क्या हुआ है अभी—ताजा अपडेट

  • जुलाई 2025 में, फाइनल लोकेशन सर्वे की मंजूरी दे दी गई है। यानी कि—नई रेल लाइन के लिए सबसे उपयुक्त ट्रैक का सर्वे हो चुका है।
  • अब इसके लिए ‘डीपीआर’ (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) तैयार की जा रही है। अगर डीपीआर स्वीकृत हो जाती है, तो आगे निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी।
  • यह लाइन — मेरठ से दौराला, फिर हस्तिनापुर होते हुए — लगभग 62.5-63.5 किलोमीटर की होगी, और बिजनौर तक पहुंचेगी।

इसका मतलब क्या है — क्यों है यह अहम | UP Railway

  • इस नई रेल लिंक से बिजनौर और मेरठ के बीच यात्रा बहुत आसान और सीधा होगा — मतलब अब ‘हापुड़ या कोई बदलती ट्रेन’ जैसी झमेले नहीं होंगे।
  • इससे रोजमर्रा के सफर — काम, पढ़ाई, अस्पताल, व्यापार आदि — आसान होंगे; लोगों की यात्रा-लागत और समय दोनों बचेंगे।
  • इसके अलावा, क्षेत्रीय विकास और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा मिलेगा — क्योंकि बेहतर कनेक्टिविटी से कारोबार, शिक्षा, सुविधाओं तक पहुंच आसान होगी।

किन बातों का ध्यान रहेगा—और कितनी उम्मीद

अभी ‘केवल सर्वे + डीपीआर तैयारी’ स्वीकृत हुई है-असली निर्माण अभी शुरू नहीं हुआ है। मतलब: इस रेल-लाइन का अस्तित्व बनने में अभी समय लग सकता है। समय, बजट, भूमि अधिग्रहण, पर्यावरण व अन्य तकनीकी प्रक्रियाओं की वजह से देरी हो सकती है। इसलिए—भविष्य में इसमें प्रगति देखते रहना होगा, लेकिन धैर्य रखना भी होगा। बिजनौर-मेरठ नई रेल लाइन का प्रस्ताव 40 साल से लोगों की उम्मीद बनकर था—और अब पहली बार इस पर असली कदम बढ़ा है। फाइनल सर्वे हो चुका है, डीपीआर बन रही है, और अगर आगे सब ठीक रहा—तो आने वाले वर्षों में यह रेल-लाइन बनकर हमारी जिÞंदगियों को आसान बना सकती है। UP Railway

यह भी पढ़ें:–  ये भात हरियाणा में बन गया चर्चा का विषय, जानिये…