खन्ना के बाढ़ प्रभावित 120 परिवारों को सौंपे 1.44 करोड़ के मुआवजा राशि के चैक

Ludhiana News
Ludhiana News: खन्ना के बाढ़ प्रभावित 120 परिवारों को सौंपे 1.44 करोड़ के मुआवजा राशि के चैक

पात्र परिवारों को पहली किश्त 70 हजार रुपये जल्द जारी होगी: तरुनप्रीत सिंह

  • मनरेगा के तहत घरों का पुनर्निर्माण, लाभार्थियों को मिलेगा 90 दिनों का रोजगार

खन्ना/लुधियाना (सच कहूँ/सुरेन्द्र कुमार शर्मा)। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा लोगों के हितों की रक्षा और उनकी आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए किए जा रहे निरंतर प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए पंजाब के ग्रामीण विकास एवं पंचायत, श्रम तथा पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामलों के मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद ने वीरवार को बीडीपीओ कार्यालय, खन्ना में खन्ना हलके के विभिन्न गांवों के 120 लोगों को, जिनके घर भारी बारिश और बाढ़ जैसे हालातों में क्षतिग्रस्त हो गए थे, को नए मकान बनाने के लिए 1.44 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि के स्वीकृति पत्र सौंपे, ताकि वे अपने घर दोबारा बना सकें। Ludhiana News

सौंद ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा घरों के पुनर्निर्माण के लिए प्रत्येक पात्र परिवार को पहली किश्त के रूप में 70,000 रुपये जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे, जबकि बाकी राशि दो अन्य किस्तों में दी जाएगी, ताकि निर्माण कार्य सुचारू रूप से आगे बढ़ सके। पुनर्निर्माण संबंधी अतिरिक्त सहायता देने के लिए सीएम मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने क्षतिग्रस्त घरों के पुनर्निर्माण का कार्य मनरेगा के तहत लिया है, जिससे लाभार्थियों को अपने घर बनाने के लिए 90 दिनों का रोजगार मिलेगा। सौंद ने बताया कि बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत देने के क्रम में सीएम मान ने बुधवार को गुरदासपुर से 30,000 से अधिक उन परिवारों को मुआवजा देने की प्रक्रिया की शुरूआत की थी, जिनके घर हाल ही में आई बाढ़ में क्षतिग्रस्त हुए थे। इसके तहत ये स्वीकृति पत्र सौंपे गए हैं।

इन गांवों के परिवारों को मिले स्वीकृति पत्र

उन्होंने बताया कि जिन लोगों के मकान भारी बारिश और बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुए हैं, उन्हें मकान दोबारा बनाने के लिए प्रति व्यक्ति 1.20 लाख रुपये के स्वीकृति पत्र दिए गए हैं। इनमें गांव साहिबपुरा के 1, नसराली के 7, नारायणगढ़ के 1, फैजगढ़ के 4, फतेहपुर के 2, देहड़ू के 5, कौड़ी के 3, कोट सेखों के 3, कम्मां के 3, लिबड़ा के 1, किशनगढ़ के 1, इस्माइलपुर के 1, इकोलाही के 1, इकोलाहा के 2, इशनपुर के 1, भुम्मदी के 3, भाड़ला नीचा के 1, भाड़ला ऊंचा के

1, पंजरूखा के 2, हरिउ कलां के 5, ईसड़ू के 11, अलीपुर के 1, रोहणो कलां के 3, रोहणो खुर्द के 1, रतनहेड़ी के 1, बुलेपुर के 3, बूथगढ़ के 2, बौपुर के 2, बाहो माजरा के 1, बीजा के 3, बीबीपुर के 1, बाजीगर बस्ती भाड़ला के 1, बाहो माजरा के 1, बघोर के 4, गोह के 6, जसपालो के 1, गाजीपुर के 1, गंडुआं के 2, तुरमरी के 4, चकोही के 1, चक्क सराय के 3, मंहदीपुर के 4, मंडिआला कलां के 5, महोण के 2, माणक माजरा के 2, माजरी के 1, माजरा रहोण के 4 और खुर्द का 1 व्यक्ति शामिल है। Ludhiana News

यह भी पढ़ें:– नगर परिषद ने चलाया पीला पंजा, मोहल्लावासियों ने जताया कड़ा विरोध