कैबिनेट मंत्री बरिन्द्र गोयल ने पक्के मकानों के लिए 102 लाभार्थियों को सौंपे 2.55 करोड़ रुपये के स्वीकृति पत्र
खनौरी (सच कहूँ/कुलवंत सिंह)। Khanauri News: सीएम भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार राज्य के चहुंमुखी विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। सरकार राज्य के हर वर्ग की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए योजनाबद्ध तरीके से वित्तीय प्रबंध कर पंजाब को फिर से ‘रंगला पंजाब’ बनाने की दिशा में काम कर रही है। उपरोक्त शब्द कैबिनेट मंत्री बरिन्द्र कुमार गोयल ने वीरवार को खनौरी के 102 लाभार्थियों को कच्चे घरों को पक्का करने के लिए सरकार की ओर से 2 करोड़ 55 लाख रुपये के स्वीकृति पत्र सौंपते हुए कहे। Khanauri News
उन्होंने बताया कि खनौरी क्षेत्र के 39 अन्य लाभार्थियों को 97.5 लाख रुपये के स्वीकृति पत्र भी शीघ्र जारी किए जाएंगे।गोयल ने कहा कि खनौरी क्षेत्र में 5 करोड़ रुपये के विकास कार्य बहुत जल्द शुरू किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि खनौरी में 50 लाख रुपये की लागत से एक खेल स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा तथा लोगों की पीने के पानी की समस्या के समाधान के लिए 13 करोड़ रुपये की लागत से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जा रहा है, जिसका काम जल्द ही शुरू होगा। इसके अलावा क्षेत्र में सड़कों के निर्माण का काम भी तेज गति से जारी है। इसके तहत भाखड़ा के किनारे वाली सड़क और मंडवी वाली सड़क का काम चल रहा है।
कैथल ड्रेन पर पैदल चलने वालों और दोपहिया वाहनों के लिए पुल बनाने का काम भी शीघ्र आरंभ किया जाएगा। कैबिनेट मंत्री ने पक्के मकानों के स्वीकृति पत्र प्राप्त करने आए लाभार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि लोगों की बुनियादी जरूरतों में सबसे महत्वपूर्ण सिर पर छत है और सरकार इस अहम जरूरत को पूरा करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि राज्य में कोई भी परिवार बेघर न रहे और हर जरूरतमंद के सिर पर छत हो। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुंचे, इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। Khanauri News
यह भी पढ़ें:– Sirsa News: सरसा के महिला थाने में विस्फोट, पाँच गिरफ्तार















