Cyclone Ditwah: ‘दित्वाह’ का बढ़ा खतरा, मौसम विभाग ने कई राज्यों में अलर्ट किया जारी

Cyclone Ditwah
Cyclone Ditwah: बंगाल की खाड़ी में 'दित्वाह' का बढ़ा खतरा, मौसम विभाग ने कई राज्यों में अलर्ट किया जारी

Cyclone Ditwah Update: तिरुवनंतपुरम। बंगाल की खाड़ी में चक्रवात ‘दितवाह’ के तेज़ी से शक्तिशाली होने के बीच, 28 नवम्बर को कोलंबो जाने वाली चार अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को प्रतिकूल मौसम परिस्थितियों के चलते तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर डायवर्ट किया गया। Cyclone Ditwah

तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा प्राधिकरण (TIAL) द्वारा जारी बयान में कहा गया कि, “कोलंबो में खराब मौसम के कारण शुक्रवार को श्रीलंका जाने वाली चार उड़ानें—जिनमें से तीन मध्य पूर्व क्षेत्र से और एक मलेशिया से आ रही थीं—को तिरुवनंतपुरम में सुरक्षित रूप से उतारा गया।”

इससे पहले TIAL ने जानकारी दी थी कि नौसेना के ऑपरेशनल डेमोंस्ट्रेशन 2025 के चलते 27 नवम्बर से एक सप्ताह तक प्रतिदिन लगभग दो घंटे उड़ान संचालन अस्थायी रूप से निलंबित रहेगा। कार्यक्रम के दौरान शाम 4:00 बजे से 6:15 बजे तक हवाई क्षेत्र बंद रहेगा और इस अवधि में कोई उड़ान संचालित नहीं की जाएगी।

दूसरी ओर, तमिलनाडु के थूथुकुडी जिले के कई इलाकों में लगातार होने वाली बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है और कई स्थानों पर पानी भर गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) द्वारा जारी नवीनतम अपडेट के अनुसार, चक्रवाती तूफान ‘दितवाह’ ने पिछले छह घंटों के दौरान लगभग 10 किमी प्रति घंटे की गति से उत्तर-उत्तरपश्चिम दिशा में बढ़त दर्ज की है। सुबह 28 नवम्बर 2025, 08:30 बजे तक इसका केंद्र अक्षांश 8.3° उत्तर और देशांतर 81.0° पूर्व पर स्थित था। यह स्थान: Cyclone Ditwah

त्रिंकोमाली (श्रीलंका) से लगभग 40 किमी दक्षिण-पश्चिम,

बट्टिकलोआ (श्रीलंका) से 100 किमी उत्तर-पश्चिम,

कराईकल (भारत) से 320 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व,

पुडुचेरी (भारत) से 430 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व और

चेन्नई (भारत) से 530 किमी दक्षिण की दूरी पर है।

IMD ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि यह चक्रवात दक्षिणी राज्यों में भारी से अत्यधिक बारिश लेकर आ सकता है और इसके उत्तर-उत्तरपश्चिम दिशा में आगे बढ़ने तथा 30 नवम्बर की सुबह तक उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों के समीप दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के क्षेत्र में पहुँचने की प्रबल संभावना है। Cyclone Ditwah