रोजगार गारंटी एवं सेवा की सुनिश्चितता प्रदान करने की मांग

Hanumangarh News

विद्या संबल सहायक आचार्य संघ का जिला कलक्ट्रेट समक्ष धरना-प्रदर्शन

हनुमानगढ़। कॉलेज शिक्षा में विद्या संबल योजना के तहत कार्यरत सहायक आचार्यांे(Assistant Acharya Sangh) को रोजगार गारंटी एवं सेवा की सुनिश्चितता प्रदान करने की मांग को लेकर विद्या संबल सहायक आचार्य संघ राजस्थान के बैनर तले जिले के सभी राजकीय कॉलेजों के सहायक आचार्यों ने शुक्रवार को जिला कलक्ट्रेट के समक्ष सांकेतिक धरना दिया। धरना-प्रदर्शन के बाद मांग के संबंध में मुख्यमंत्री, उच्च शिक्षा मंत्री एवं उप मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। Hanumangarh News

विद्या संबल गैस्ट फैकल्टी डॉ. हवा सिंह ढाका ने बताया कि राजस्थान प्रदेश के 374 राजसेस राजकीय महाविद्यालय एवं राजसेस के अन्य पदों पर लगभग 2700 सहायक आचार्य विद्या संबल योजना के तहत कार्यरत हैं। इनका चयन यूजीसी एक्ट 2018 के तहत टेबल नम्बर 3 बी में वर्णित सहायक आचार्य की चयन प्रक्रिया के जरिए हुआ है। हरियाणा प्रदेश में भी इसी तरह से कार्यरत सहायक आचार्यों को नवम्बर 2024 में हरियाणा विस्तार प्राध्यापक तथा अतिथि प्राध्यापक (सेवा की सुनिश्चितता) विधेयक 2024 के जरिए रोजगार गारंटी प्रदान की गई है।

संघ की मांग है कि राजस्थान प्रदेश में भी हरियाणा एवं अन्य प्रदेशों की तरह ही विद्या संबल सहायक आचार्यों  को मासिक वेतन, सेवा एवं रोजगार की सुनिश्चितता प्रदान की जाए, ताकि इन उच्च शिक्षित नेट/सेट/एम फिल/पीएचडी योग्यताधारी शिक्षकों को भी सामाजिक एवं आर्थिक रूप से संबल प्राप्त हो सके और ये समाज में ससम्मान जीवन-यापन कर सकें। इस मौके पर डॉ. महेन्द्र सांगवाल, डॉ. श्योनारायण रेगर, डॉ. गौरीशंकर निमिवाल, डॉ. रामकुमार गुर्जर, अमरजीत, डॉ. सत्येन्द्र सहित अन्य मौजूद रहे। Hanumangarh News