
मेडिकल जगत के लिए वरदान साबित हो रही डेरा सच्चा सौदा की ह्यअमर सेवा मुहिम
- गांव अबुलखुराना की 10वीं व ब्लॉक मलोट की 57वीं शरीरदानी बनी राममूर्ति इन्सां
अबुलखुराना/मलोट (सच कहूँ/मेवा सिंह)। Body Donation: पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा मानवता के भले लिए नि:स्वार्थ चलाई जा रही अमर सेवा मुहिम चिकित्सा जगत के लिए वरदान साबित हो रही है। इसी कड़ी के अंतर्गत डेरा सच्चा सौदा की श्रद्धालु माता राम मूर्ति इन्सां (92), पत्नी सचखंडवासी ब्रह्मा नंद, निवासी गांव अबुलखुराना, ब्लॉक मलोट, जिला श्री मुक्तसर साहिब के मरणोपरांत उनके परिजनों ने राम मूर्ति इन्सां का पार्थिव शरीर मेडिकल रिसर्च के लिए दान कर इन्सानियत का फर्ज निभाया है। जानकारी के अनुसार परिजनों ने बताया कि उनकी माता राम मूर्ति इन्सां अपनी स्वासों रूपी पूंजी पूरी करते हुए बीती रात कुल मालिक के चरण कमलों में सचखंड जा बिराजी। उन्होंने बताया कि माता जी ने जीते जी मरणोपरांत शरीरदान करने का प्रण लिया हुआ था और परिवार ने उनकी इस अंतिम इच्छा को पूरा करते हुए पार्थिव शरीर मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज, मुजफ्फरपुर सामने, बेगराजपुर इंडस्ट्रियल एरिया (दिल्ली-देहरादून हाईवे-251203) को मेडिकल रिसर्च के लिए दान किया। Abulkhurana News
उल्लेखनीय है कि राम मूर्ति इन्सां अपने परिवार की दूसरी, गांव अबुलखुराना की 10वीं और ब्लॉक मलोट की 57वीं शरीरदानी बनी हैं। यह भी उल्लेखनीय है कि उनके बेटे मदन लाल इन्सां का भी कुछ वर्ष पहले पार्थिव शरीर मेडिकल रिसर्च के लिए दान किया गया था। दान से पूर्व सभी औपचारिकताएँ पूरी करने के बाद उनके पार्थिव शरीर को फूलों से सजी गाड़ी में रखा गया। उनकी अंतिम यात्रा में उनके बेटे केवल कृष्ण, पौत्र-पौत्रियों ने कंधा दिया। अंतिम यात्रा उनके घर से शुरू होकर गांव अबुलखुराना के ओवरब्रिज के पास सर्विस रोड से होती हुई तपाखेड़ा रोड और बस स्टैंड अबुलखुराना पर समाप्त हुई।अंतिम यात्रा में शामिल परिवारिक सदस्य, गांव के लोग, रिश्तेदार व साध संगत ने ह्यराम मूर्ति इन्सां अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा, राम मूर्ति इन्सां आपका नाम रहेगा जैसे नारों से आसमान गूंजा दिया। इस दौरान गांव और क्षेत्र के गणमान्यों ने दुख की घड़ी में परिवार द्वारा की गई इस महान सेवा की भरपूर सराहना की।
इस मौके हरपाल रिंकू इन्सां, सतीश हांडा इन्सां, अनिल इन्सां, गोरखनाथ इन्सां, दीवान चंद इन्सां, सतपाल इन्सां, गुरभिंदर सिंह इन्सां, खेता सिंह इन्सां, हरपाल सिंह इन्सां, महावीर इन्सां, राजू इन्सां, बलजिंदर सिंह, शमिन्द्र सिंह इन्सां, लाल सिंह इन्सां, पूर्व सरपंच सुरजीत सिंह, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी, एमएसजी आईटी विंग के सदस्य, गांवों के प्रेमी सेवक व साध-संगत उपस्थित रही। Abulkhurana News














