ननाऊ को नवसृजित पंचायत समिति पल्लू में शामिल करने का विरोध

Hanumangarh News
ननाऊ को नवसृजित पंचायत समिति पल्लू में शामिल करने का विरोध

ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर दर्ज कराई आपत्ति

हनुमानगढ़। पंचायत समिति नोहर की ग्राम पंचायत ननाऊ को नवसृजित पंचायत समिति पल्लू में शामिल करने का विरोध शुरू हो गया है। ननाऊ के ग्रामीणों ने इस संशोधन पर आपत्ति जताते हुए शुक्रवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर ग्राम पंचायत ननाऊ की पंचायत समिति नोहर को यथावत रखे जाने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि राजस्थान सरकार की ओर से हाल ही में 21 नवम्बर को जारी अधिसूचना के जरिए ग्राम पंचायत ननाऊ, जिसमें 2 राजस्व गम ननाऊ एवं मुन्सरी आते हैं, को पल्लू पंचायत समिति में शामिल किया गया है। Hanumangarh News

उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत ननाऊ की वर्तमान पंचायत समिति नोहर है जो ग्राम पंचायत मुख्यालय से 25 किलोमीटर की दूरी पर है जबकि पल्लू पंचायत समिति मुख्यालय की दूरी 58 किलोमीटर होगी जो वर्तमान से दोगुने से भी अधिक होगी। ननाऊ से पल्लू तक आने-जाने के लिए यातायात के साधनों का अभाव है। जबकि ग्रामीणों को हर छोटे-बड़े कार्य जैसे चिकित्सा सुविधा, शिक्षा, रोजगार, बैंकिंग कार्य इत्यादि के लिए हर रोज नोहर आना-जाना रहता है एवं यातायात के साधन भी पर्याप्त हैं। ग्रामीणों ने ननाऊ को पल्लू पंचायत समिति में सम्मिलित करने पर आपत्ति जताते हुए ग्राम पंचायत ननाऊ की पंचायत समिति नोहर को यथावत रखे जाने की मांग की। इस मौके पर महेन्द्र, हनुमान, घड़सीराम, जयप्रकाश, भागीरथ, नरेश कुमार, जितेन्द्र सिंह राठौड़, लक्ष्मण सिंह सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे। Hanumangarh News