MCX Gold-Silver Price Today: मुंबई। घरेलू वायदा बाजार में शुक्रवार को सोना और चांदी के भाव में उल्लेखनीय तेजी देखी गई। मजबूत भौतिक मांग तथा अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में संभवित कटौती की उम्मीदों ने निवेशकों की भावना को सकारात्मक बनाया, जिसके परिणामस्वरूप कीमती धातुओं में उठाव देखने को मिला। Gold-Silver Price Today
प्रारम्भिक कारोबार में एमसीएक्स पर दिसंबर वायदा सोना 0.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,25,999 रुपये प्रति 10 ग्राम पर व्यापार कर रहा था। वहीं, चांदी के दिसंबर वायदा भाव 0.85 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,63,849 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर बने रहे।
बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, “एमसीएक्स पर सोने के वायदा मूल्य 1,26,000 से 1,27,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के महत्वपूर्ण प्रतिरोध क्षेत्र के करीब पहुंच रहे हैं। यदि कीमतें इस दायरे के ऊपर दैनिक समापन दर्ज करती हैं, तो अगली तेजी की लहर 1,29,000 से 1,30,500 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकती है।” विशेषज्ञों ने बताया कि नीचे की ओर 1,25,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास मजबूत समर्थन दिखाई देता है, जिसके बाद 1,25,000–1,24,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के दायरे में ठोस आधार मौजूद है। Gold-Silver Price Today
फिजिकल मांग और वैश्विक संकेतों से मजबूत हुआ बाजार
व्यापारियों का कहना है कि विवाह सीजन के चलते घरेलू बाजार में सोने की मांग अत्यधिक बनी हुई है, जो कीमतों को सहारा देने में प्रमुख भूमिका निभा रही है। इसके अतिरिक्त अमेरिकी फेड की संभावित दर कटौती तथा कमजोर डॉलर ने भी हाल के समय में सोना-चांदी की कीमतों को मजबूती प्रदान की है। हालांकि, अंतराल में कुछ उतार–चढ़ाव निवेशकों की प्रॉफिट बुकिंग के कारण देखने को मिला।
घरेलू स्तर पर आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की बैठक 3 से 5 दिसंबर के बीच प्रस्तावित है और बाजार की निगाहें ब्याज दर संबंधी संकेतों पर टिकी रहेंगी। इसी दौरान, अमेरिकी डॉलर चार महीनों में सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट दर्ज कर सकता है, क्योंकि फेड की दर कटौती की अटकलें मजबूत हो रही हैं। इस स्थिति से कीमती धातुओं को और समर्थन मिलने की संभावना है। Gold-Silver Price Today















