रविवार रात्रि कांधला क्षेत्र में दिल्ली-यमनोत्री मार्ग पर स्थित एलम तिराहे पर हुआ ह्रदयविदारक हादसा, परिचित से मिलकर बाइक से घर वापिस लौट रहा था व्यापारी
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana Road Accident: कैराना के सर्राफा व्यापारी की एलम में दिल्ली-यमनोत्री मार्ग पर हुए सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। व्यापारी की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। व्यापारी रविवार देर रात्रि एलम में परिचित से मिलकर बाइक से घर वापिस लौट रहा था।
कस्बे के मोहल्ला गुम्बद निवासी विकास उर्फ विक्की(40) ने नगर के चौक बाजार में स्थित पीपल के पेड़ के पास गली में सर्राफा की दुकान कर रखी है। बताया जा रहा है कि रविवार देर रात्रि वह बाइक से कांधला क्षेत्र के कस्बा एलम में अपने परिचित से मिलकर घर वापिस आ रहा था। जैसे ही वह दिल्ली-यमनोत्री मार्ग पर स्थित एलम तिराहे पर पहुंचा, तभी पीछे से आई तेज रफ्तार बाइक ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। बाइक की टक्कर से सर्राफा व्यापारी गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आरोपी चालक बाइक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। हादसे में घायल व्यापारी को कांधला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया। Kairana News
जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस में मृतक के शव को पंचायतनामा भरने के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे से मृतक सर्राफा के परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है। मृतक व्यापारी के तीन छोटे-छोटे बच्चे बताए गए है, जिनमें दो लड़की व एक लड़का शामिल है। मंगलवार को गमगीन माहौल में मृतक व्यापारी के शव का यमुना घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। वहीं, व्यापारी की मौत के चलते कस्बे का सर्राफा बाजार दिनभर बंद रहा।
यह भी पढ़ें:– मान सरकार की बड़ी पहल: युवा वैज्ञानिक-टीचर्स को ग्लोबल मंच पर रिसर्च का मौका, यात्रा-ठहरने का खर्च उठाएगी सरकार















