हमसे जुड़े

Follow us

13 C
Chandigarh
Tuesday, January 20, 2026
More
    Home कारोबार Indian Rupees...

    Indian Rupees in Nepalese Currency: भारत के 100 रुपये नेपाल में जाकर कितने हो जाते हैं? हैरान कर देगा जवाब!

    Indian Rupees in Nepalese Currency
    Indian Rupees in Nepalese Currency: भारत के 100 रुपये नेपाल में जाकर कितने हो जाते हैं? हैरान कर देगा जवाब!

    Indian Rupees in Nepalese Currency: नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने नेपाली रुपया और भारतीय रुपया के प्रचलन से संबंधित पुराने नियमों में बड़ा बदलाव (संशोधन) किया है। अब नेपाल में भारतीय रुपये के 200 और 500 मूल्य के नोट भी ले जाने और इस्तेमाल करने की अनुमति मिल गई है। इससे पहले नेपाल में बड़े मूल्य के भारतीय नोटों पर प्रतिबंध था, जिससे यात्री और व्यापारियों को काफी परेशानी होती थी। आरबीआई ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन नियमों में संशोधन करते हुए फैसला लिया कि भारत से नेपाल या भूटान यात्रा करने वाले यात्री अब 25,000 रुपये तक की भारतीय मुद्रा, जिसमें 200 और 500 के नोट भी शामिल हैं, अपने साथ ले जा सकेंगे। भारत का 1 रुपया नेपाल में लगभग 1.60 नेपाली रुपये के बराबर है। यानी अगर आपके पास 100 भारतीय रुपये हैं, तो नेपाल में वो करीब 159.50 नेपाली रुपये बनते हैं।