Begusarai JDU Murder: बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय जिले के छौड़ाही थाना क्षेत्र में अपराधियों ने बुधवार तड़के एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। पीर नगर गांव के निवासी और जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष निलेश कुमार की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के वास्तविक कारणों का फिलहाल स्पष्ट पता नहीं चल सका है। Bihar Crime News
प्राथमिक जांच में पुलिस ने इस घटना को पुरानी रंजिश से जुड़ा हुआ माना है और पूरे मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। बताया जाता है कि मंगलवार देर रात निलेश कुमार अपने बथान में सोए हुए थे। इसी दौरान तीन मोटरसाइकिलों पर आए छह–सात हमलावर बिना कुछ बोले उन पर लगातार गोलियां चलाकर मौके से भाग निकले। गोली लगने से निलेश की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।
हमलावर हथियार लहराते हुए फरार
गोलियों की आवाज सुनते ही ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक सभी हमलावर हथियार लहराते हुए अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो चुके थे। परिवार के सदस्यों का कहना है कि निलेश प्रतिदिन की तरह घर के पास बने बथान में ही सो रहे थे और घटना से ठीक पहले किसी प्रकार का विवाद नहीं हुआ था। Bihar Crime News
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया गया है। साथ ही, एफएसएल की टीम को बुलाकर घटनास्थल से तकनीकी और भौतिक साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं। जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि गांव में जमीन से संबंधित एक पुराना विवाद था, जिसकी पुष्टि पुलिस कर रही है।
इसी विवाद को लेकर पूर्व में एक मामला भी दर्ज किया गया था। पुलिस ने बताया कि कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है तथा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है। अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही इस हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में विभिन्न तरह की चर्चाएँ तेज हैं और ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त है। Bihar Crime News















